कोरोना पॉजिटिव निकला डाकिया, कई घरों में बांट चुका पेंशन, मरकज से था लौटा

Fourth corona virus found positive in Asifabad district, returned from Markaz
कोरोना पॉजिटिव निकला डाकिया, कई घरों में बांट चुका पेंशन, मरकज से था लौटा
कोरोना पॉजिटिव निकला डाकिया, कई घरों में बांट चुका पेंशन, मरकज से था लौटा

डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। आसिफाबाद जिले में गुरुवार को तीसरा कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक आसिफाबाद जिला केंद्र में जैन्नूर मंडल रहने वाला एक शख्स दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से आया । इसी अनुमान पर 13 लोगों को जिले के एक आइसोलेशन केंद्र में रखा गया। परीक्षण करने के बाद उस शख्स को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल से उसे चिकित्सा के लिए गुरुवार की देर रात को गांधी अस्पताल हैदराबाद ले गए। आपको बता दें कि जिस शख्स को कोरोनावायरस पाया गया है उस शख्स को सेकेंडरी स्टेज है। मरीज डाकिया हैं। कोरोनावायरस आने से पहले उस शख्स ने पंगडी और बांडेर ग्राम में कई लोगों को पेंशन बांटी। नोटों से भी कोरोनावायरस फैलने की आशंका होने के कारण लोगों में दहशत फैली हुई है।

आपको बता दें कि जैन्नूर मंडल के रहने वाले एक शख्स के दो बेटों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। गत शनिवार को तेज सांस की शिकायत के साथ दो संदिग्धों का परीक्षण किया गया, दोनों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। पता चला है कि वांकिडी मंडल केंद्र के एक आइसोलोशन केंद्र में उस व्यक्ति के दो पुत्रों को वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जैनुर मंडल का निवासी निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आया है। जिला अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी और बीमारी के प्रकोप को रोकने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पता चला है कि कलेक्टर संदीप कुमार झा ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जैनूर मंडल को रेड जोन घोषित किया।

Created On :   17 April 2020 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story