चौथा लॉकडाउन: राहत मिलेगी या नहीं, असमंजस

Fourth Lockdown: relief or not, confusion
चौथा लॉकडाउन: राहत मिलेगी या नहीं, असमंजस
चौथा लॉकडाउन: राहत मिलेगी या नहीं, असमंजस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन का तीसरा चरण रविवार को समाप्त होगा। कोरोना संक्रमण की पूरी तरह रोकथाम नहीं होने से लॉकडाउन आगे बढ़ाने का संकेत सरकार दे चुकी है, लेकिन चौथे चरण की फिलहाल घोषणा नहीं हुई है। चौथे चरण में क्या राहत मिलेगी, यह सरकार की घोषणा के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तीसरे चरण में प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़कर अन्य जोन में विविध गैरजीवनावश्यक वस्तु सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई है। चौथे चरण में भी यही सेवा जारी रहेगी या सेवा का दायरा बढ़ाया जाएगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। संभवत: आज इस संबंध में सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। इसके बाद मनपा प्रशासन की ओर से शहर में क्या शुरू होगा, क्या नहीं, इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।

फिलहाल यह सेवाएं बंद हैं

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा (मेडिकल सर्विसेस व एयर एम्बुलेंस को छोड़कर)

{यात्री रेलगाड़ियां (गृह मंत्रालय व राज्य सरकार से अनुमति वाली छोड़कर)

{अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा (राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त सेवा छोड़कर)

{मेट्रो रेल सेवा {सभी स्कूल व महाविद्यालय (ऑनलाइन कोचिंग को अनुमति)

{सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम्नेशियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, तरणताल।

{सभी सामाजिक, राजनीतिक, क्रीड़ा, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम।

{धार्मिक स्थल।

{साइकिल रिक्शा व ऑटोरिक्शा।

{टैक्सी व कैब सेवा।

{जिला अंतर्गत व जिले के बाहर बस सेवा

{सलून व स्पा।

{सेज, औद्योगिक वसाहत, निर्यात करने वाले उद्योग।

Created On :   17 May 2020 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story