- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सैन्य कर्मी से ठगी - इनाम में कार...
सैन्य कर्मी से ठगी - इनाम में कार निकलने का दिया था झांसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर स्थित आईटीबीपी में पदस्थ सैन्य कर्मी को इनाम में कार निकलने का लालच देकर 1 लाख 10 हजार की ठगी किए जाने की शिकायत स्टेट साइबर सेल में की गयी है।
सूत्रों के अनुसार गौर स्थित आईटीबीपी में पदस्थ सचिन कुमार ने बताया कि वह मूलत: मुरादाबाद का निवासी है। यहाँ आईटीबीपी में पदस्थ है। 3 मई को स्नेपडील की तरफ से उसके मोबाइल पर फोन करके बताया गया कि इनाम में कार निकली है। उन्हें कार चाहिए या नकदी। इसके बाद झाँसा देकर कार देने की बात कहते हुए दोपहर 1 बजे से 9 बजे के बीच विभिन्न मदों के टैक्स आदि जमा कराने के नाम पर उनसे 1 लाख 9 हजार 6 सौ रुपए जमा कराए गए। उसके बाद 45 हजार की और माँग की जा रही थी। उन्होंने जब अपने पैसे वापस करने कहा तो पहले 15 हजार फिर 15 सौ रुपए जमा कराने कहा गया। उक्त रकम जमा नहीं कराने पर उनके पैसे वापस नहीं करते हुए ठगी की गयी है। साइबर सेल ने शिकायत को जाँच में लिया है।
Created On :   15 May 2020 2:31 PM IST