नौकरी दिलाने के नाम पर सगी बहनों से धोखाधड़ी

Fraud from real sisters in the name of getting jobs
नौकरी दिलाने के नाम पर सगी बहनों से धोखाधड़ी
जाँच में जुटी पुलिस नौकरी दिलाने के नाम पर सगी बहनों से धोखाधड़ी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। रामपुर छापर निवासी 28 वर्षीय महिला श्रीमती प्रियंका तिवारी और उसकी छोटी बहन आकांक्षा को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेकर धोखाधड़ी की जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार जालसाज नितिन बघेल ने खुद को सिवनी स्थित एक शासकीय विद्यालय में कार्यरत होना बताते हुए उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर रकम हड़प ली। शिकायत की जाँच पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रामपुर निवासी पीडि़त महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी नानी सावित्री मित्रा सदर अन्ना मोहल्ला में रहती हैं। वहीं रहने वाली रामरती राजपूत जो कि आँगनवाड़ी में कार्यरत है से अच्छी जान पहचान है। नानी की सहेली ने कुछ समय पहले नानी को फोन करके बताया कि उसके दामाद नितिन बघेल कन्या उच्चतर माध्यमिक बरघाट जिला सिवनी में शासकीय नौकरी में सेवारत है। वह उनकी नातिन की नौकरी लगवा सकते हैं। इसके बाद नितिन बघेल ने उन्हें अपनी सास रामरती के घर बुलाया और कुल 41 हजार रुपये फीस के रूप में ली और बदले में उन्हें फर्जी आदेश जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर में नियमित कम्प्यूटर सहायक के पद का थमा दिया। कुछ दिनों बाद जब उसने नौकरी ज्वाइन करने कहा तो जालसाज ने झाँसा देकर कहा कि उनकी ज्वाइनिंग प्रभारी सहायक आयुक्त भोपाल के द्वारा कराई जाएगी। दोनों बहनों ने जब पतासाजी की तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी। शिकायत की जाँच करते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नितिन बघेल के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।

Created On :   2 Sept 2021 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story