- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीएफआरआई वैज्ञानिक से 50 हजार की...
टीएफआरआई वैज्ञानिक से 50 हजार की ठगी - स्टेट साइबर सेल से तत्काल शिकायत करने पर वापस मिली राशि
डिजिटल डेस्क जबलपुर । टीएफआरआई में पदस्थ वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा इंश्योरेंस की ऑनलाइन राशि जमा कराने के दौरान राशि संदिग्ध खाते में चली गयी। जानकारी लगने पर उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत स्टेट साइबर सेल में दर्ज कराई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी कर की गयी 50 हजार की राशि खाते में वापस कराई। इस संबंध में स्टेट साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर प्रकरणों का निकाल किया जा रहा है।
इस दौरान 2 अगस्त को टीएफआरआई में पदस्थ डॉ. अविनाश जैन ने एक शिकायत देकर बताया कि उनके स्वयं के मोबाइल से इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा इंश्योरेंस की किस्त 50 हजार जमा कराई गयी थी। किस्त जमा करने के दौरान एक पॉपअप खुलकर मेन पेज पर आया जिसमें अनजाने में उन्होंनेे अपनी बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी दर्ज कर दी और कुछ ही देर में उनके खाते से 50 हजार रुपये निकल गये हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने उनके खाते से गयी रकम 50 हजार वापस दिलवा दी। कार्रवाई में निरीक्षक हरिओम दीक्षित, उपनिरीक्षक प्रवेंद्र दुबे, आरक्षक अजीत गौतम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Created On :   22 Aug 2020 2:02 PM IST