निशुल्क जांच शिविर व सिकलसेल पर मार्गदर्शन

Free check-up camp and guidance on sickle cell
निशुल्क जांच शिविर व सिकलसेल पर मार्गदर्शन
उमरेड निशुल्क जांच शिविर व सिकलसेल पर मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, उमरेड. श्री संत गुलाबबाबा शिक्षण संस्था उमरेड स्वर्ण महोत्सव के तहत रणधीरसिंह भदौरिया कॉलेज उमरेड और ग्रामीण अस्पताल उमरेड ने संयुक्त तत्वावधान में भैयाजी सभागृह में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के हाथों मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य मार्गदर्शक डॉ. मीनल तीर्थगिरकर, चिकित्सा अधिकारी-ग्रामीण अस्पताल, उमरेड ने सभी छात्रों से बिना किसी झिझक के डायग्नोस्टिक टेस्ट कराने की अपील की। डॉ. देवांश परमार, चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण अस्पताल उमरेड, डॉ. जयश्री तिवारी, प्रिंसिपल रणधीर सिंह भदौरिया कॉलेज, उमरेड मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में 150 से अधिक छात्रों को सिकलसेल व एड्स पर परामर्श दिया गया और जांच की गई। संचालन अनुजा जिभकाटे ने और आभार आकाश पांडे ने माना। सफलतार्थ विद्या खोबरागड़े, समन्वयक, ग्रामीण अस्पताल, उमरेड, अदीति पारधी, नूतन चौधरी,  नंदकिशोर भुसारी, हंसदास सोमकुंवर, प्रमोद मेश्राम, आकाश पांडेय, वर्षा पांडे, राहुल भुसारी,  खुशबू घिये, राजेश खोपे, कल्याणी मांडपे, अमित चिंचलकर सहित सभी छात्रों ने योगदान दिया।

Created On :   17 Sept 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story