पन्ना में श्रवण यंत्र का नि:शुल्क वितरण

Free distribution of hearing aids in Panna
पन्ना में श्रवण यंत्र का नि:शुल्क वितरण
पन्ना पन्ना में श्रवण यंत्र का नि:शुल्क वितरण

डिजिटल डेस्क , पन्ना। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 8 वरिष्ठजन को नि:शुल्क सहायक उपकरण, श्रवण यंत्रद्ध का वितरण किया गया। पवई की ग्राम पंचायत महो? के चैनी बाईए गिरधारी लाल सेनए हकीमा चौधरीए बिहारी चमारए धुर्रा चौधरीए रविकरण सिंहए फुन्दर राजपूत और हक्के सिंह राजपूत द्वारा श्रवण यंत्र की मांग की गई थी। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी के निर्देशानुसार डीडीआरसी पन्ना की कुण् सरिता सिंह द्वारा सभी वृ़द्धजनों की ऑडियोमेट्री जांच की गई। श्रवण क्षमता में कमी पाए जाने पर नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

Created On :   22 Jan 2022 10:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story