- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लीनेस क्लब पन्ना द्वारा शुरू किया...
लीनेस क्लब पन्ना द्वारा शुरू किया गया नि:शुल्क प्याऊ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल ही जीवन है इसका यह अर्थ है कि जहां पानी होता है वहां जीवन होता है। पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी पर ही जल पाया गया है। जल हमें यह प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए न कि इसको व्यर्थ करना चाहिए। मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है। जल के बिना जीवन असंभव है। लीनेस क्लब पन्ना द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए निशुल्क शुद्ध पेयजल ष्की व्यवस्था हॉस्पिटल चौराहा ष्ख्याति मेडिकोजष् के पास की गई है ।आम जनता को सर्व सुविधा युक्त ठंडा शुद्ध जल उपलब्ध हो सके। इसका पूरा ध्यान रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। क्लब की बहिने लगातार 4 वर्षों से ऐसे सराहनीय कार्य करती आ रही है। इस कार्य में क्लब की सभी बहिने उपस्थित रही। लीनेस अध्यक्ष रचना पाट्कर, लीनेस सचिव किरण सिंह, लीनेस कोषाध्यक्ष, संगीता राय, राखी पाट्कर, रानू त्रिपाठी, अमिता तिवारी, साधना पाटकर, उषा मिश्रा, श्वतेा गुप्ता, मनीषा दीक्षित, डॉ. भारती खरे, निधि पटेरिया, शिखा पाण्डेय, अंजलि भदोरिया उपस्थित रहीं।
Created On :   18 April 2022 3:52 PM IST