- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 500 से अधिक लोगों की नि:शुल्क...
500 से अधिक लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
डिजिटल डेस्क, नागपुर| मेहमूदा शिक्षण एवं महिला ग्रामीण विकास बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित सेंट्रल इंडिया ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन की ओर से मोमिनपुरा समाजभवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिसमें महिलाओं का प्रमाण ज्यादा था। प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक मोहम्मद अहमद खान, पूर्व मंत्री डा. अनीस अहमद, सेंट्रल इंडिया कालेज आॅफ लाॅ के डायरेक्टर डा. एस.एम. राजन तथा डायरेक्टर डी.डी.यू., जी.के.वाय. के डायरेक्टर तुषार मेश्राम उपस्थित थे। मरीजों का कान, नाक, गला, गठिया, कमरदर्द, पाईल्स, भगंदर फीशर, स्तन में गांठ, साइनस, हायड्रोसिल आदि रोगों की जांच की गई। शिविर में आईजीएमसी के वैद्यकीय अधिकारी डा. दीपक साखरवाडे, डा त्यागिता उराडे, डा. सुमित उबंरकर, डा. अश्विनी भुजाड़े, जमियतुल उलमाये हिंद के डा. अनवर सिद्दीकी, डा. मौसिन अली (जनरल फिजिशियन, वेदांता सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल), डा. रफत खान (आय सर्जन, ग्रीन सिटी हास्पिटल), डा. विवेक (मेडिसीन), डा. आकाश, डा. नईम नायजी, डा. हरीश, डा. जुबेर शेख, विशाखा चौहान (फार्मासिस्ट), कविता बीनझाडे, रूपाली सोनटक्के, अमित मुहासे उपस्थित थे। मोहम्मद अहमद खान के हाथों सभी डाक्टर तथा नर्सेस का सत्कार किया गया। उन्होंने कार्यकम की सराहना करते हुए कहा कि गरीब लोग पैसे की कमी के कारण अस्पताल नहीं जाते, उनको ऐसे शिविर द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने में आसानी होती है। ऐसे नेक काम समाज के लिए करने की सलाह दी। कार्यकम में नगरसेवक जुल्फेकार भुट्टो, आयेशा अंसारी, सईदा बेगम, निजाम अंसारी, मुमताज, इफ्तेकारभाई, जिशाद, मुमताज (नगरसेवक) उपस्थित थे। सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्राचार्य डॉ. रवि कलसाईत, मदन कडवे, सागर ठाकरे, बीना पीके, डा. स्वाति राऊत, डा. सीमा चिखले, रिजवान अली, सैयद अब्दुल माजिद, सैयद जुनेदउदीन, डा. मनोज राव, डा. मनोज पांडे, महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे। संचालन डा. यास्मीन सिद्की ने किया।
Created On :   18 Feb 2022 4:34 PM IST