अन्याय, अत्याचार को लेकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शास्त्री का उपवास

Freedom Fighter Shastris fast on August 15 over injustice, atrocities
अन्याय, अत्याचार को लेकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शास्त्री का उपवास
पन्ना अन्याय, अत्याचार को लेकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शास्त्री का उपवास

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी की लड़ाई लडऩे वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 90 वर्षीय पंडित राम नरेश शास्त्री अन्याय, अत्याचार के विरोध में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने घर में उपवास करेंगे। जिले के गुनौर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम नरेश शास्त्री ने अपनी हस्तलिखित विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि शासन-प्रशासन के 50 वर्षों के घोर अन्याय, अत्याचार दुर्भावना से दुखी होकर वह 15 अगस्त के दिन उपवास करेंग।े वही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को प्रशासन द्वारा जो सम्मानित किया जाना है उसको भी वह ग्रहण नहीं करेंगे। श्री शास्त्री ने कहा कि हम जैसे लोगों की सुनवाई कोई नहीं कर रहा है हाईकोर्ट से लेकर उनके पास कार्यालयों के दस्तावेजों के पुलिंदा रखे हैं लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही ना होना निश्चित तौर पर शासन-प्रशासन की हठधर्मिता प्रदर्शित करती। श्री शास्त्री ने कहा कि एक और देश की आजादी की लड़ाई लडऩे वाले सेनानियों की यह है स्थिति है। दूसरी तरफ  आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है काफी वृद्ध हो चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से जब यह पूछा गया कि आपकी ऐसी कौन सी समस्या है जो पूरी नहीं हो रही है उसको वह स्पष्ट रूप से नहीं बतला पाए। 

Created On :   13 Aug 2022 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story