- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- किसानों से किफायती दाम पर सीधे...
किसानों से किफायती दाम पर सीधे ग्राहकों को ताजी सब्जियां होंगी उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महापौर संदीप जोशी ने सराहनीय पहल की है। सब्जी बाजार में हो रही भीड़-भाड़ को देखते हुए कम्युनिटी मार्केट शुरू करने का निर्णय लिया गया है। दीनदयाल थाली और रोटरी क्लब ऑफ नागपुर डाउन टाउन के संयुक्त तत्वावधान में मनपा के सहयोग से कम्युनिटी मार्केट की शुरुआत 30 अप्रैल को होगी। आठ रास्ता चौक के पूर्व लक्ष्मी नगर मैदान में नागपुर के पहले कम्युनिटी मार्केट में किसानों से किफायती दाम पर सीधे ग्राहकों को ताजी सब्जियां उपलब्ध होंगी। खास बात यह कि कम्युनिटी मार्केट में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है। नियम का पालन होता है या नहीं, इसकी निगरानी के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी।
घर के पास सब्जियां और फल होंगे उपलब्ध
कम्यूनिटी मार्केट में घर के पास ताजी सब्जी और फल उपलब्ध होंगे। दो-तीन बस्ती के बीच इस तरह के कम्युनिटी मार्केट शुरू करने की पहल महापौर ने की है। लक्ष्मी नगर जोन से शुरुआत की जा रही है। इसे प्रतिसाद मिलने पर शहर के अन्य स्थानों पर इस तरह के मार्केट शुरू करने का महापौर संदीप जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। कृषि उपसंचाल अरविंद उपरिकर, मनपा उपायुक्त महेश मोरोणे, बाजार अधीक्षक श्रीकांत वैद्य बैठक में उपस्थित थे।
क्या है कम्युनिटी मार्केट कम्युनिटी
मार्केट की संकल्पना मर्यादित परिसर के नागरिकों के लिए सामने आई है। लॉकडाउन के चलते मुख्य मार्केट बंद किए जाने से सब्जियों की आवक घट गई है। जो सब्जियां मिल रही हैं, उसकी गुणवत्ता घटिया है। दाम भी ऊंचे हैं। नागरिकों के पास कोई विकल्प नहीं है। इसलिए वही सब्जियां खरीद रहे हैं। इस समस्या का हल कम्युनिटी मार्केट से होगा। किसान और ग्राहक के बीच सीधे खरीदी-बिक्री का व्यवहार होगा। कोई टैक्स का भुगतान नहीं, कोई दलाली, सेस या अन्य भुगतान की जरूरत नहीं। किसान की जेब पर पड़नेवाला आर्थिक बोझ कम होने से ग्राहकों को भी कम दाम में ताजी सब्जी, फल उपलब्ध होंगे।
Created On :   29 April 2020 12:39 PM IST