ऑनलाइन गेम को लेकर हुए विवाद में दोस्त की ले ली जान

Friend killed in dispute over online game pubg
ऑनलाइन गेम को लेकर हुए विवाद में दोस्त की ले ली जान
पबजी ऑनलाइन गेम को लेकर हुए विवाद में दोस्त की ले ली जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलाइन मोबाइल गेम पबजी को लेकर हुए विवाद के बाद दो नाबालिगों समेत तीन युवकों ने अपने 20 साल के दोस्त की जान ले ली। वारदात मुंबई से सटे ठाणे जिले के वर्तकनगर इलाके में हुई। वारदात से पहले आरोपियों और जान गवाने वाले युवक ने एक साथ शराब पी थी। मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम साहिल जाधव है। जबकि मामले में प्रणव माली नाम के 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। साहिल जानकी देवी चाल का रहने वाला था और आरोपी भी इसी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि पबजी खेलने के लिए युवकों ने दो समूह बनाया था। एक समूह की अगुवाई जाधव जबकि दूसरे समूह का नेतृत्व माली करता था। कभी एक समूह जीतता था और कभी दूसरा और इसी बात को लेकर उनमें अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार को चारों आरोपियों ने रात नौ बजे के करीब इलाके में ही एक साथ बैठकर बीयर पी और फिर पबजी खेलने लगे। इसी दौरान उनमें आपस में विवाद हुआ और तीन आरोपियों ने जाधव पर चाकू से हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी जाधव की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद वर्तकनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को दबोच लिया।  

Created On :   3 March 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story