इमरजेंसी में इलाज से लेकर भर्ती मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं

From emergency treatment to the admitted patients, facilities will be available
इमरजेंसी में इलाज से लेकर भर्ती मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिला अस्पताल इमरजेंसी में इलाज से लेकर भर्ती मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल शहडोल भवन को इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के अनुकूल और सुविधाजनक बनाया जाएगा। अस्पताल भवन मरम्मत व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने संबंधी प्रोजेक्ट को पीएस हेल्थ ने हरी झंडी दे दी है। दैनिक भास्कर के पास एक्सक्लूसिव तस्वीर है। जिला अस्पताल प्रबंधन की तैयारी है कि भविष्य में अस्पताल को इसी तरह से आकर्षक स्वरुप प्रदान किया जाएगा। यह पूरा काम नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के इंजीनियरों की देखरेख में होगा। 

आदिवासी अंचल में चिकित्सा का प्रमुख केंद्र जिला अस्पताल में ऐसे बढ़ेंगी सुविधाएं

> वार्ड में छत टपकने से मरीजों को होने वाली परेशानी दूर होगी। शौचालय उपयोग लायक बनाने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
> अस्पताल के गेट पर इमरजेंसी में सेवाएं और बेहतर बनाया जाएगा। ओपीडी व अन्य इलाज के लिए अलग से गेट होगा। 
> जगह-जगह बिजली तार के जाल को व्यवस्थित किया जाएगा। दरवाजे, खिडक़ी  व अस्पताल की बाहरी दीवारों को रेनोवेट किया जाएगा। 

डायलिसिस सेवाओं में प्रदेश में टॉप पर शहडोल, मशीन 6 से बढ़ाकर 8 करने की तैयारी वनांचल के ऐसे रहवासी जो किडनी की समस्या से परेशान हैं। इनके लिए डायलिसिस सेवाएं प्रदान करने के मामले में शहडोल जिला अस्पताल प्रदेश में टॉप पर है। बीते 5 महीनें में ऐसा एक भी माह नहीं रहा है जिसमें नि:शुल्क डायलिसिस सेवाओं का लाभ लेने वालों की संख्या 3 सौ से कम रही हो। इस सेवा की तारीफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। यहां डायलिसिस के लिए 6 मशीनें हैं, जिसे बढ़ाकर 8 तक ले जाने की तैयारी है। 

माह        डायलसिस
अप्रैल         312
मई            338
जून           369
जुलाई        386
अगस्त      388
- जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजायन बनाया है। आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। 
डॉ. जीएस परिहार सिविल सर्जन जिला अस्पताल

- जिला अस्पताल भवन आधुनिक स्वरुप में बनेगा। इसके लिए पीएस हेल्थ से सैंद्धातिक सहमति मिलने के बाद अब आगे का काम करने निर्देश दिए हैं। 
वंदना वैद्य कलेक्टर शहडोल
 

Created On :   2 Sept 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story