- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उधार मांगने पर फल विक्रेता की चाकू...
उधार मांगने पर फल विक्रेता की चाकू मारकर हत्या, बेटे को भी किया जख्मी-आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैसे मांगने के चलते शुरू हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने फल विक्रेता और उनके बेटे को चाकू मार दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी फल विक्रेता की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात मुंबई के जेजे मार्ग इलाके के नल बाजार में हुई। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम सोहराब कुरैशी है। पुलिस की अपराध शाखा ने उसे मालवणी से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह उत्तर प्रदेश भागने की तैयारी कर रहा था। जिस फल विक्रेता की हत्या हुई उनका नाम बाबूजी कुरैशी है, जबकि उनका बेटा छोटू कुरैशी वारदात में जख्मी है। सीनियर इंस्पेक्टर विनायक चौहान ने बताया कि आरोपी ने फल विक्रेता से 35 हजार रुपए का फल खरीद रखा था लेकिन पैसे नहीं दिए थे। शनिवार को बाबूजी ने उसे इस बात के लिए टोंका और अपने पैसे वापस मांगे। पैसों को लेकर विवाद बढ़ा तो सोहराब ने चाकू से बाबूजी और उनके बेटे छोटू पर कई वार किए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी लंबे समय तक पिता-पुत्र पर चाकू से वार करता रहा लेकिन कोई उसे रोकने या पुलिस को मामले की जानकारी देने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सोहराब आपराधिक प्रवृत्ति का है इसलिए इलाके के लोग उससे डरते हैं। आरोपी के जाने के बाद जख्मी बाप-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश के साथ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। अपराध शाखा ने समानांतर जांच करते हुए आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Created On :   7 March 2022 6:22 PM IST