दिन भर फलों की दुकान, शाम होते ही लग जाता है सब्जी बाजार

Fruit shop throughout the day, vegetable market starts as soon as evening
दिन भर फलों की दुकान, शाम होते ही लग जाता है सब्जी बाजार
परेशानी- रांझी की 15 फीट चौड़ी सड़क पर कब्जा, रोज बन रही जाम की स्थिति, हो रहे हादसे दिन भर फलों की दुकान, शाम होते ही लग जाता है सब्जी बाजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। उपनगरीय क्षेत्र रांझी में लाखों रुपए खर्च करके नगरनिगम द्वारा दो हॉकर्स जोन बनाए गए हैं। इन हॉकर्स जोन बनाने का उद्देश्य यहाँ-वहाँ सड़कों पर बेतरतीब तरीके से संचालित हो रहे सब्जी बाजार को एक स्थान पर लाना था ताकि व्यवस्थित बाजार का संचालन हो सके, मगर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। इन्हें बनाने वाले प्रशासन ने भी एक बार पलटकर नहीं देखा कि इन हॉकर्स जोनों में बाजार लग रहा है कि नहीं। नतीजन पूरा सब्जी बाजार अभी भी सड़कों पर लग रहा है। रांझी की ऐसी कोई सड़क नहीं है जहाँ सब्जी के ठेलों का कब्जा नहीं है। इन अव्यवस्थित बाजार से मुख्य मार्गों पर रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तो दर्शन तिराहा से लेकर मस्ताना चौक के बीच है जहाँ 15 फीट चौड़ी सड़क में कब्जा कर इसे 8 फीट सँकरी कर दिया गया है। एसएएफ मार्ग पर तो दिन भर फलों की दुकान और शाम होते ही सब्जी बाजार लग रहा है। यहाँ के वाशिंदों की पीड़ा यह है कि इन समस्याओं से निपटने न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि ही आगे आ रहे हैं।
ढाई लाख की आबादी में आठ स्थानों में बाजार
रांझी क्षेत्र की आबादी ढाई लाख से ऊपर हो रही है। इसके बाद भी यहाँ एक व्यवस्थित मार्केट नहीं है। जिसके चलते यहाँ करीब आठ स्थानों में सब्जी बाजार गुलजार हो रहे हैं जो यातायात को बाधित कर रहे हैं। रांझी व्हीकल मोड़ से बाजारों का सिलसिला चालू हो जाता है जो आगे बढ़ते हुए रांझी थाना के सामने से होते हुए सीओडी मोड़, दर्शन तिराहा, एसएएफ मार्ग, बंगाली कॉलोनी, मस्ताना चौक, बड़ा पत्थर और इसके बाद सरस्वती स्कूल मैदान में अव्यवस्थित बाजार लग रहे हैं।

Created On :   25 Oct 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story