फुलझेले ने कहा - डॉ. बाबासाहब के विचारों के लिए ससाई का जीवन समर्पित

Fuljhele said - devoted life of Sasai to the thoughts of Dr. Babasaheb
फुलझेले ने कहा - डॉ. बाबासाहब के विचारों के लिए ससाई का जीवन समर्पित
नागपुर फुलझेले ने कहा - डॉ. बाबासाहब के विचारों के लिए ससाई का जीवन समर्पित

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जापान के एक छोटे से गांव से भारत में तथागत गौतम बुद्ध का संदेश लेकर पहुंचे और महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचार, धम्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए ससाई ने अपना जीवन समर्पित किया। यह बात डॉ. बाबासाहब आंबेडकर दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सचिव डॉ. सुधीर फुलझेले ने कही। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्मगुरु, धम्मसेना नायक भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई के 88वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंदोरा बुद्ध विहार में आयोजित कार्यक्रम में फुलझेले बोल रहे थे। मंच पर पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, प्रा. देविदास घोडेस्वार, प्रा. अनूप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार नौशाद उस्मान, सूरमणि पं. प्रभाकर धाकडे, मधुकर मेहेकरे, नाटककार संजय जीवने उपस्थित थे। डॉ. फुलझेले ने कहा कि सुरेई ससाई बौद्ध राष्ट्र की तरह कर्मकांड पर विश्वास न रखते हुए बाबासाहब द्वारा बताए गए विज्ञान आधारित धम्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनकी जन्मभूमि जापान है, लेकिन कर्मभूमि भारत है। उन्होंने महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए विविध आंदोलन किए। नागार्जुन टेकड़ी के लिए उनका संघर्ष जारी है।  डा. माने प्रा. देविदास घोडेस्वार, नौशाद उस्मान, प्रा. अनूप कुमार और संजय जीवने ने भी मनोगत व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन इंदोरा बुद्ध विहार समिति और बाबासाहब आंबेडकर इंटरनेशनल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

Created On :   31 Aug 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story