राजकीय सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार

Funeral of jawan with state military honors
राजकीय सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार
मध्य प्रदेश राजकीय सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क, सतना। सडक़ हादसे में मृत बीएसएफ के जवान विजय कुमार पुत्र शालिगराम बुनकर (32) निवासी सिद्धार्थ नगर का शुक्रवार को राजकीय सैन्य सम्मान के साथ नारायण तालाब स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। ग्वालियर के टेकनपुर से अल्फा बटालियन-3 रेजीमेंट से इंस्पेक्टर हीले संतोष के नेतृत्व में आई 11 सदस्यीय टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इंस्पेक्टर हीले संतोष ने मृत जवान के पिता शालिगराम बुनकर को तिरंगा भेंट किया। विजय कुमार की पोस्टिंग गुजरात के गांधीग्राम वटालियर-3 में थी। इनकी 9 साल की बेटी और डेढ़ वर्ष का बेटा है। बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। बीएसएफ में हेड कांस्टेबल सेमरिया निवासी राजधर द्विवेदी ने मृत सैनिक के परिजन को विभाग द्वारा अंत्योष्टि के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

सडक़ हादसे में हुई थी मौत

उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को कोटर थाना क्षेत्र के टिकुरी के पास बीएसएफ के जवान विजय कुमार की बाइक को बारात लेकर जा रही बस ने ठोकर मार दिया था। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। जबकि पीछे बैठे साथी प्रदीप पुत्र दयाशंकर कुशवाहा 37 वर्ष घायल हो गए थे। विजय एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे। 2 फरवरी को उनको वापस जाना था। विजय कुमार के साथ ट्रेनिंग करने वाले नागौद निवासी सैनिक यशदीप सिंह परिहार भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Created On :   4 Feb 2023 2:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story