गडकरी ने यूईआर-2 प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, कहा- दिल्ली को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मिलेगी राहत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने राजधानी दिल्ली में बन रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट (यूईआर-2) का निरीक्षण किया। यह एक्सप्रेसवे उत्तरी दिल्ली को पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुड़गांव से जोड़ेगा। इसके बनने के बाद दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी। यूईआर-2 का निरीक्षण करने के बाद गडकरी ने बताया कि 7,716 करोड़ की लागत से बन रहे इस सड़क का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अगले छह महीने में इसका उद्घाटन हो जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 76 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में जाम की समस्या तो दूर होगी ही, साथ ही प्रदूषण से भी काफी हद तक निजात मिलेगा। यूईआर-2 को दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसकी शुरूआत दिल्ली के अलीपुर से हो रही है, जो रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका होते हुए दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर समाप्त होगी। इसका निर्माण पांच अलग-अलग पैकेजों में हो रहा है।
निर्माण में 20 लाख टन कचरे का हो रहा इस्तेमाल
विशेष बात यह कि इस परियोजना के निर्माण में गाजीपुर लैंडफिल से प्राप्त 20 लाख टन प्लास्टिक कचरे का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल और बढ़ेगा और अगले दो साल में दिल्ली के तीनों बड़े लैंडफिल को हम सपाट बना देंगे। गडकरी ने कहा कि चार से छह लेन के इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 3-3 लेन के सर्विस लेन भी बन रहे हैं। एनएच -344 (पैकेज 1-3) दिल्ली में एक अतिरिक्त पश्चिमी रिंग रोड के रूप में काम करेगा और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए यात्रा की अवधि 2 घंटे से घटाकर 20 मिनट कर देगा।
दिल्ली को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने का काम तेज
यूईआर-2 पर 27 पुल, 27 फ्लाईओवर, 11 अंडरपास, 11 वीयूपी, 17 पैदलपार पथ भी शामिल हैं। यूईआर-2 हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से आने वाला ट्रैफिक दिल्ली को बाईपास करेगा। गडकरी ने पराली से डामर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में पराली से 75 प्रतिशत तक डामर तैयार होगा जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाएगा। भारत अभी 80 लाख टन डामर का आयात करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को देश के प्रमुख शहरों की दूरी कम करने पर तेजी से काम हो रहा है। निरीक्षण के दौरान गडकरी के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सांसद प्रवेश वर्मा और हंसराज हंस भी प्रमुखता से मौजूद थे।
Created On :   16 March 2023 8:45 PM IST