लॉकडाउन के बीच गडकरी ने डेढ़ करोड़ लोगों से साधा संवाद

Gadkari interacted with 1.5 crore people amid lockdown
लॉकडाउन के बीच गडकरी ने डेढ़ करोड़ लोगों से साधा संवाद
लॉकडाउन के बीच गडकरी ने डेढ़ करोड़ लोगों से साधा संवाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के बीच केंद्रीय महामार्ग परिवहन, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितीन गडकरी लोगों से संवाद साध रहे हैं। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों व व्यापार उद्योग क्षेत्र के लोगों के साथ सतत विचार-विमर्श करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे हैं। बताया गया है कि, लॉकडाउन घोषित होने से अब तक गडकरी ने डेढ़ करोड़ लोगों से विविध माध्यमों से संवाद साधकर चर्चा की है। उन्हें संंकट में संयम रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने केंद्र सरकार के वित्त, वाणिज्य व रेलवे विभाग आदि से संबंधित मंत्रियों के साथ चर्चा करके व पत्र व्यवहार करके आवश्यक उपाययोजना कराई है। देश में आर्थिक मामले में आत्मनिर्भरता के बारे में वे दिशा-निर्देश दे रहे हैं। निर्यात बढ़ाने की उपाययोजना भी सुझा रहे हैं।

पत्रकार व विद्यार्थियों से भी चर्चा

गडकरी ने कहा है कि, मुंबई, पुणे व गुडगांव जैसे विकसित शहरों के अलावा अन्य शहरों में भी औद्योगिक विकास होना चाहिए। कृषि आधारित उद्योगों से इन क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार दिलाया जा सकता है। 10 दिन में गडकरी ने व्यावसायिक प्रतिनिधि, पत्रकार, उद्योजक व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की है। एफआईसीसीआई, एसएमई, पीएचडी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, एआईपीएमए, भारतीय शिक्षण मंडल, यंग प्रेसिडेंट आर्गनाइजेशन, महाराष्ट्र इकोनॉमिकल डेवलपमेंट काउंसिल, एसोचेम, सीईओ क्लब ऑफ इंडिया, भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स, क्रेडाई मुंबई आदि संगठनों के प्रतिनिधियों से ऑनलाइन संवाद साधा है।
 

Created On :   27 April 2020 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story