- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गडकरी ने कहा - 21वीं सदी के भारत का...
गडकरी ने कहा - 21वीं सदी के भारत का दिशा-दर्शन कराने वाला बजट, राणे ने भी की तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में साल 2022 के लिए पेश किए गए बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार ने जहां इस बजट को देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट करार दिया है, वहीं विपक्ष ने इसे देश की अर्थव्यवस्था को नीचे की ओर ले जाने वाला बताया है। महाराष्ट्र से केन्द्र सरकार में मंत्री और सांसदों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा…..
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, मजदूर, किसानों का ध्यान रखा गया है। उनकी आमदनी कैसे बढाई जाए, उन्हें रोजगार कैसे दिए जाए, इस बजट में इसी बात को ध्यान में रखा गया है। 21वीं सदी में भारत कैसा होगा, इसका दिशादर्शन करने वाला यह बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में दूसरे नंबर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को रखा गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से रोजगार पैदा होंगे और नए भारत का निर्माण होगा। कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने के साथ ग्रामीण भारत, महत्वाकांक्षी जिले, आदिवासियों के विकास को बढ़ावा देनेवाला बजट है।
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री केन्द्रीय नारायण राणे
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की इच्छा-आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला है। बजट को सर्वसमावेशक बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश को गति मिलेगी। सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास इश मंत्र का प्रतीक है। देश के आर्थिक विकास के इंजन को मजबूत करने वाले एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने वाला बजट है।
केन्द्र वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड
वित्त राज्यमंत्री कराड ने बजट को सर्वसमावेशी बताते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता के सौ वर्ष के लिए आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत को विश्व में अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में प्रमुखता से कार्य कर रही है।
केन्द्रीय रेलवे तथा कोयला, खदान राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे
केन्द्रीय रेलवे तथा कोयला, खदान राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी है। इस बजट में रेलवे के लिए सरकार ने बहुत कुछ दिया है। पहले हमने वंदे भारत ट्रेन शुरु की थी, लेकिन कुछ ट्रेन बंद पड़ी, लेकिन अब सरकार ने 400 नई ट्रेने शुरु कराने की बजट में घोषणा की है, जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। पिछले साल रेलवे का बजट 1 लाख 7 हजार करोड का था, लेकिन इस बार इसमें 30 हजार करोड़ की वृद्धि की गई है। यह बजट सभी सेक्टर को राहत देने वाला बजट है। कुल मिलाकर किसानों, मजदूरों और गरीबों को राहत देने वाला बजट पेश किया गया है।
सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने इस बजट को समाज के सभी घटकों को न्याय देनेवाला और भविष्य में भारत को महाशक्ति बनाने वाला बताया है। विपक्ष द्वारा इस बजट का विरोध करना सही नहीं है, क्योंकि यह बजट विकास की गंगा है।
शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने
सांसद तुमाने ने इस बजट को सरकारी बाबुओं की सलाह पर और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला करार दिया। बजट में सफलतापूर्वक पूरी की गई किसी भी योजना का प्रतिबिंब दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है और इसमें नागपुर जिले के हिस्से में कुछ भी नहीं आया है। नागपुर मेट्रो के विस्तार का भी इसमें कोई उल्लेख नहीं किया गया है। बजट में 60 लाख रोजगार निर्माण करने के लिए 5 साल की समयसीमा यह केवल चुनाव के लिए दिया गया आश्वासन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाने का दावा भी झूठा है। सांसद ने कहा कि बजट में किसको क्या मिला यह ढूंढने से भी कुछ हाथ नहीं लगेगा। कोविड महामारी को देखते हुए इस बजट में आम जनों का ध्यान रखा जाना चाहिए था, लेकिन इन्हें भी राहत नहीं दी गई है। भारत की अर्थव्यवस्था को और नीचे ले जाने वाला यह बजट है।
भाजपा सांसद अशोक नेते
सांसद नेते ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार देश को आगे ले जाने वाला बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था नीचे की ओर गिर गई थी, लेकिन इस बजट से अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा और विकास को गति मिलेगी। बजट में गरीब, मजदूर विशेषत: किसानों का ख्याल रखा गया है।
भाजपा रामदास तडस
सांसद तडस ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को को मजबूत बनाने की दिशा में और आत्मनिर्भर भारत निर्माण करने वाला बजट है। इनकम टैक्स रिटर्न के मुद्दे को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि आयकर रिटर्न की फाइल में यदि कोई गलती हो जाती है तो उसे सुधारने के लिए साल की छूट यह इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है। किसानों के फायदे के लिए किसान ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लिया गया यह अच्छा निर्णय है। कुल मिलाकर इस बजट समाज के सभी घटकों का ध्यान रखा गया है।
Created On :   1 Feb 2022 8:38 PM IST