- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गडकरी ने कहा - मूर्ति कला के विकास...
गडकरी ने कहा - मूर्ति कला के विकास के लिए मिलें पर्याप्त सुविधाएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मूर्ति निर्माण करने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने का आह्वान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी किया है। उन्होंने कहा है कि मूर्ति कला के विकास के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस कार्य के लिए प्रदूषण नियंत्रक िवभाग व दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र सहयोग करें। मूर्ति कलाकारों के लिए उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण व उत्पादन बाजार उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। रविवार को दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में विदर्भ स्तरीय पर्यावरण स्नेही गणेश मूर्तिकला स्पर्धा का उद्घाटन गडकरी ने किया।
मूर्तिकारों के लिए हो कंपनी : कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश ठाकुर ने की। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रादेशिक अधिकारी अशोक करीर, दमक्षेसांकें के संचालक डॉ. दीपक खिरवडकर उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि विविध उत्पादन कंपनियों के समान मूर्तिकारों के लिए भी कंपनी का निर्माण किया जाना चाहिए। नागपुर पर जल, वायु व ध्वनि प्रदूषद का प्रभाव पड़ रहा है। तीनों प्रदूषण से शहर काे मुक्त करने का प्रयास चल रहा है। नाग नदी की सफाई के लिए 2400 करोड़ की योजना है। सड़क डामरीकरण के लिए रबर व प्लास्टिक के इस्तेमाल का आदेश निकाला गया है। मलीन पानी साफ कर खेल मैदान में डालने की योजना तैयार की गई है।
Created On :   6 Jun 2022 6:00 PM IST