शादी में चल रहा था जुआ 16 लोग रंगेहाथ पकड़ाए

Gambling was going on in marriage, 16 people caught red handed
शादी में चल रहा था जुआ 16 लोग रंगेहाथ पकड़ाए
छापा शादी में चल रहा था जुआ 16 लोग रंगेहाथ पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मोमिनपुरा में शादी समारोह स्थल पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। घटना शनिवार को शाम की है। समारोह स्थल पर अचानक पुलिस आ धमकने से हड़कंप मच गया। पुलिस 16 लोगों को थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। मोमिनपुरा स्थित एक सभागृह में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह स्थल पर कुछ लोग जुआ खेलने की गुप्त सूचना तहसील पुलिस को मिली थी। इसे गंभीरता से लेकर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों ने सभागृह में छापा मारा और शादी में आए 16 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया है। कार्रवाई से कुछ समय के लिए शादी में आए मेहमानों में अफरा-तफरी मची रही। 

Created On :   6 March 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story