- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धूमधाम से आये गणपति, नगर में...
धूमधाम से आये गणपति, नगर में जयकारों की रही गूँज
डिजिटल डेस्क,पन्ना। माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणपति के जन्मदिवस के मौके पर १० दिनों का उत्सव गणेश उत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता है। पूरे देश के साथ पन्ना जिले में गणेश उत्सव पर्व आज से प्रारंभ हो गया है। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व आज भक्ति-भाव के साथ भगवान गणेश की मनोहारी मूर्तियां मूर्तिकारों के यहां से श्रद्धा तथा भक्तिभाव के साथ पाण्डालो एवं घरो तक स्थापना के लिये भक्तिभाव के साथ लाई गई। युवाओं की टोलियों द्वारा मूर्तिकारों के यहां से भगवान गणेश जी की मूर्ति को उत्साह और श्रद्धा के बीच बेैण्ड-बाजे के साथ लाया गया और इस दौरान गणेश जी के जय-जयकारे नगर में जगह-जगह गूँजने सुनाई दियें मूर्तियों को पाण्डालो तक लाने का क्रम देर शाम तक जारी है। मूर्तियों को लाने के बाद विधि-विधानपूर्वक उनकी स्थापना भी की जा रही है। गणेश उत्सव पर्व पर इसके साथ ही पाण्डालों को सजाया सवांरा जा रहा हेै। आने वाले ०९ दिनों तक पन्ना शहर सहित जिले में गणेश जी की भक्ति की धूम रहेगी। अनंतचतुदर्शी को गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। धार्मिक नगरी पन्ना मे गण्ेश उत्सव को लेकर पन्ना शहर में पिछले तीन दशक के दौरान गणेश जी के पाण्डालों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। पिछले दो साल के दौरान कोविड-१९ के संक्रमण के चलते गणेश उत्सव पर्व का वृहद स्तर पर आयोजन संभव नही हो सका है और अब कोविड-१९ के बादल पूरी तरह से हट जाने के बाद गणेश उत्सव पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। पाण्डालो के अलावा घरों मं लोग द्वारा गणेश जी छोटी प्रतिमायें स्थापित की जा रही है। बच्चों मं अपने सबसे प्रिय गणपत्ति बप्पा की भक्ति को लेकर आपार उत्साह देखने को मिल रहा है। नन्हे,मुन्ने बच्चें गणेश उत्सव पर्व में अपनी जिम्मेदारी उत्साह के साथ सभांलने के लिये तैयार है।
शहर स्थित बड़े गणेश जी मंदिर में भक्तो की भीड़
पन्ना शहर के कटरा मोहल्ला स्थित गणेश मार्केट के समीप श्रीगणेश जी का प्राचीन सिद्ध मंदिर है मंदिर मे विराजमान गणेश जी की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन पाकर ही श्रृद्धालु अपने आप को धन्य पाते है। नगर के लोग प्रतिदिन श्रीगणेश जी के मंदिर में भगवान के दर्शन के लिये पहुंचते है। मान्यता है कि भगवान श्री गणेश जी के दर्शन मात्र से ही भक्तो के कष्टो का निवारण हो जाता है। बड़े गणेश जी की प्रतिमा स्टेट समय में पन्ना लाई गई थी और राज परिवार द्वारा गणेश जी भव्य प्रतिमा स्थापित करवाते हुये नियमित रूप से पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। प्राचीन गणेश जी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कराते हुये श्रृद्धालुओ की समिति मंदिर की देखरेख एवं व्यवस्थाओ का कार्य कर रही है। गणेश उत्सव के पर्व पर १० दिन तक मंदिर से लेकर मु य सडक़ तक भव्य पंडाल लगाकर सजावट की जा रही है और हर दिन सुबह शाम भक्तो की कतार यहां पर देखने मिलेगी। समिति द्वारा हर वर्ष की आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। गणेश जी के भक्तिभाव के साथ विभिन्न कार्यक्रम महाआरती आदि को लेकर व्यवस्थायें की जा रही है।
Created On :   1 Sept 2022 5:31 PM IST