चिकित्सा शिविर संपन्न 200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Ganesh Mandal - Health checkup of 200 people completed medical camp
चिकित्सा शिविर संपन्न 200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
गणेश मंडल चिकित्सा शिविर संपन्न 200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के विलेपार्ले इलाके में स्थित प्रगति सार्वजनिक गणेश मंडल ने कोरोना काल में लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता के मद्देनजर अनोखी पहल की। मंडल ने लोहिया नगर प्रांगण में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें करीब 200 स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन किया गया। डॉक्टर अजय पांडेय की अगुआई में पांच चिकित्सकों की टीम ने लोगों की जांच की और बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी और बदनदर्द की शिकायत होने पर लोगों को मुफ्त दवाएं भी दीं गई। साथ ही मंडल ने लोगों को सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे।

डॉ. पांडे के साथ चिकित्सकों के दल में रेटिना विशेषज्ञ डॉ समीर सावंत, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर कास्टेलिनो, जनरल सर्जन डॉक्टर साजिया वाघू और डॉक्टर सोनल भी मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने  के लिए कीर्ति सिंह नेगी, रमेश शर्मा, संजय मौर्या, मिताली शर्मा, पराग नेगी, सुरेश भंडारी ने विशेष सहयोग दिया। दरअसल कोरोना संक्रमण के डर के चलते सार्वजनिक गणेशमंडलों को बचाव के लिए कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी पंडालों में जाने के बजाय ऑनलाइन दर्शन करने को कहा गया है। 

Created On :   15 Sept 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story