सेंधमारी के गिरोह को महज 4 घंटे के भीतर किया था गिरफ्तार, टीम सम्मानित

Gang of burglary arrested within just 4 hours, team honored
सेंधमारी के गिरोह को महज 4 घंटे के भीतर किया था गिरफ्तार, टीम सम्मानित
पुलिस को कामयाबी सेंधमारी के गिरोह को महज 4 घंटे के भीतर किया था गिरफ्तार, टीम सम्मानित

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जूना कामठी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे व पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। सनद रहे कि, थाना क्षेत्र के सोनार ओली के सराफा व्यापारी कुलदीप मोहनलाल अग्रवाल के यहां 15 दिसंबर 2019 को आरोपी  आकाश सतापे, शेख सलाम, घंटोल्या चांदुरकर ने सेंधमारी कर तकरीबन चार लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए थे। सूचना मिलते ही पुराना कामठी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, अपराध पथक के हेड कॉन्स्टेबल दिलीप ढगे, संजय गिते, महेश कठाने, श्रीकांत भिष्णुरकर, अंकुश गजभिये के पथक ने महज चार घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। मामले में सेंधमारी के कुख्यात आरोपी आकाश संतापे को कब्जे में लेकर उसके गिरोह के शेख सलाम, घंटोल्या चांदुरकर को गिरफ्तार कर लगभग 2 लाख रुपए का माल जब्त किया था। इस कार्रवाई के चलते नागपुर शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, अपराध शाखा के हेड कॉन्स्टेबल दिलीप ढगे, संजय गिते, महेश कठाने, श्रीकांत भिष्णुकर, अंकुश गजभिये को प्रशस्तिपत्र देकर उन्हें गौरान्वित किया। 

Created On :   18 Feb 2022 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story