यूपी का गिरोह रात में मशीन से उजाड़ रहा साल के जंगल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल यूपी का गिरोह रात में मशीन से उजाड़ रहा साल के जंगल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। साल (सरई) व दूसरी इमारती लकड़ी की तस्करी के लिए मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के वनक्षेत्रों के साथ ही सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के जनकपुर के वन क्षेत्रों में यूपी का गिरोह सक्रिय है। ग्रामीण बताते हैं कि 15 से ज्यादा लोग हैं जो ट्रक लेकर आते हैं। शाम से लकड़ी कटाई शुरु करते हैं। लकड़ी काटने के लिए पेट्रोल से चलने वाली आरा मशीन साथ रखते हैं। कुछ ही घंटों में लकड़ी काटकर ट्रक में भरकर यूपी के अलग-अलग शहरों का रुख करते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में एक साथ साल के 16 पेड़ काटकर तस्करी के मामले सामने आने के बाद अब लापता लकड़ी का पता नहीं चला।

100 की अनुमति में कट गए 160 पेड़- बरतुआ बिनैका में इमारती लकड़ी काटने के लिए अनुमति से ज्यादा कटाई का भी मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यहां राजस्व के क्षेत्र में स्थित 100 लकड़ी काटने की अनुमति मिली थी, लेकिन आसपास के 160 से ज्यादा पेड़ कट गए।

सरई के 16 पेड़ के लापता होने मामले की जांच चल रही है। अमझोर रेंज व सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के वनों में सक्रिय माफिया पर कार्रवाई होगी। ये लोग ऑटोमेटिक आरामशीन से लकड़ी काटते हैं। परिवहन के लिए चेक पोस्ट के अलावा दूसरे मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।
एलएल उइके सीसीएफ शहडोल
 

Created On :   7 April 2023 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story