खांसी दूर करनेवाले सिरप को नशे के लिए बेचनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Gang selling cough syrup for intoxication busted, five arrested
खांसी दूर करनेवाले सिरप को नशे के लिए बेचनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
एनसीबी की कार्रवाई खांसी दूर करनेवाले सिरप को नशे के लिए बेचनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खासी दूर करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप को अवैध रुप से नशे के लिए बेंचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशे का यह कारोबार एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में चल रहा था। मामले में गिरफ्तार आरोपियों में एक दंपति भी शामिल है।  आरोपियों के पास से कफ सिरप की 1400 बोतलों के साथ नेट्राजेपाम की 6 हजार टैबलेट भी बरामद की गईं हैं जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के बाद सबसे पहले नई मुंबई के कोपरखैरणे इलाके से जेड कुरैशी और उसकी पत्नी एस कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के घर से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कफ सिरप वे धारावी इलाके में बेंचते हैं और इसे आर सिंह नाम के एक व्यक्ति से खरीदते हैं। इसके बाद सिंह को जाल बिछाकर सायन इलाके से गिरफ्तार किया गया। सिंह ने पूछताछ के बाद बताया कि वह केवल नशे की खेप पहुंचाने का काम करता है। आरोपियों से पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम ने मीरा रोड के वितरक डी कौशल को गिरफ्तार किया। कौशल को उस वक्त पकड़ा गया जब वह कफ सिरप की खेप देने आया था। उसके पास से कुछ कफ सिरप से साथ 6 हजार नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली नींद की गोलियां बरामद की गईं। इसके बाद आगे की छानबीन के दौरान मुंबई के कांदिवली इलाके से पांडे नाम के एक आरोपी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अमित घवाटे ने बताया कि अब तक की छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप और नशे की गोलियों की खेप दूसरे राज्यों से मंगाते हैं और इसे धारावी इलाके में बेचते हैं।

Created On :   14 Dec 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story