बुलढाणा जिले में कृषि उपज की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

Gang stealing agricultural produce caught in Buldhana district
बुलढाणा जिले में कृषि उपज की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
एलसीबी की कार्रवाई बुलढाणा जिले में कृषि उपज की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा । जिले में विगत कुछ महीनों से गोदाम में सेंधमारी कर किसानों का कृषि उपज चोरी  करने वालों को एलसीबी ने धर दबोचा है।  जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने एलसीबी प्रमुख बलीराम गीते को  लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं रोकने के बारे मे स्वतंत्र दस्ता तैयार कर कार्रवाई करने के बारे में सूचित किया था। उसके अनुसार सोमवार 24  जनवरी को ग्राम उंद्री स्थित बुलढाणा अर्बन के गोदाम से सोयाबीन के 69 कट्टे मूल्य 1 लाख 69 हजार रुपयों की कृषि उपज पर अज्ञात आरोपियों ने हाथ साफ किया था। इस बारे में अमडापुर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया था। 

सभी चोरियों में साम्यता से हुए सतर्क, धर-दबोचा
जिले में हुई कृषि उपज की चोरी की अन्य घटनाओं के चलते सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जानकारी की जांच एलसीबी द्वारा की गई। सभी चोरियों की पध्दति समान होने का मामला सामने आया, साथ ही प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर एलसीबी ने आरोपी फारुख शहा मेहबूब शहा निवासी सामी प्लाट पातुर जिला अकोला को अपने साथियों के साथ वाशिम जिले के ग्राम अनसिंग में एक शादी में शरीक होने आ रहा है, ऐसी जानकारी प्राप्त होते ही एलसीबी के दस्ते ने जाल बिछाकर आरोपी फारुख शहा को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ करने पर उसने शेख जहांगीर शेख हमजा, शाहरुख उर्फ रहेमान शहा मेहबूब शहा व अन्य एक आरोपी के साथ कृषि उपज की चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी पुलिस को मिली। 

जिले में 10 चोरियों की बात स्वीकारी, 1 अब भी फरार
इस दौरान एलसीबी ने शेख जहांगीर शेख हमजा, शाहरुख उर्फ रहेमान शहा मेहबूब शहा को भी हिरासत में ले लिया, शेष एक आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों ने जिले के देऊलगांव राजा, चिखली, मेहकर, लोणार में दो-दो बार तथा जानेफल में 1  बार समेत अन्य जगह एेसी कुल 10 चोरियों की कबूली दी। पुलिस ने चोरी किया गया200  क्विंटल सोयाबीन मूल्य 14  लाख, 80  क्विंटल तुअर मूल्य 6 लाख 40  हजार, दो चार पहिया वाहन मूल्य 10  लाख, मोबाइल कटर मूल्य 22  हजार समेत कुल 30  लाख 62  हजार रुपये मूल्य का माल पातूर निवासी एक व्यवसायी के गोदाम व घर से जब्त किया है। 

Created On :   3 Feb 2022 3:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story