श्री मदन गोपाल जी मंदिर में बह रही भक्ति की गंगा

Ganga of Bhakti flowing in Shri Madan Gopal Ji Temple
श्री मदन गोपाल जी मंदिर में बह रही भक्ति की गंगा
पन्ना श्री मदन गोपाल जी मंदिर में बह रही भक्ति की गंगा

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। श्री मदन गोपाल जी मंदिर द्वारी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का आयोजन १५ फरवरी से शुरू हो गया है। आज १८ फरवरी दिन शुक्रवार को वामन अवतार, रामअवतार, श्री कृष्ण अवतार की कथा का संत राधेश्याम जी महाराज सत्संग प्रेम सेवा आश्रम वृंदावन ने विस्तार से वर्णन किया। गोपाल जी मंदिर में बह रही भक्ति की गंगा क्षेत्रांचल के काफी संख्या में श्रृद्धालु पुरूष, महिलायें पहुंचकर धर्मलाभ उठा रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में सभा पण्डाल में मौजूद श्रृद्धालु झूमते नजर आए। 

Created On :   19 Feb 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story