- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नकली वाटर प्यूरीफायर बेचने वाला...
नकली वाटर प्यूरीफायर बेचने वाला सरगना गिरफ्तार, तीन लाख से ज्यादा का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी में तीन दिन पहले नकली मेहंदी, मसाले बचने वालों पर कार्रवाई के बाद अब नकली आरओ बेचने वाले सरगना को वाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकित पारधी केंट ऑरो वाटर प्यूरीफायर के नाम पर नकली माल बेचने का कारोबार करता था। वाड़ी पुलिस ने जाल बिछाकर उसकी दुकान पर छापा मारा व नकली वाटर प्यूरीफायर के साथ संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 3.9 लाख रुपए के माल को भी जब्त करने की जानकारी पुलिस ने दी। वाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में काटोल बायपास रोड पर फुटपाथ पर केंट ऑरो वाटर प्यूरीफायर के नाम पर नकली सामान बेचने का कारोबार धड़ल्ले से कई दिनों से चल रहा था। प्लॉट नंबर 116, गणेशनगर दाभा निवासी अंकित उत्तमचंद पारधी यह कारोबार करता था। केंट ऑरो वाटर प्यूरीफायर के नाम पर नकली सामान बेचने की जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों को मिलनेे के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो केंट ऑरो वाटर प्यूरीफायर नाम का बोर्ड लगाकर नकली वाटर प्यूरीफायर बेचने का काम चल रहा था। मामला दर्ज कर वाड़ी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Created On :   24 Nov 2021 5:15 PM IST