- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Garbage burnt outside guardian minister office, now the municipal corporation will take action
दैनिक भास्कर हिंदी: पालकमत्री कार्यालय के बाहर जलाया गया कचरा, अब मनपा करेगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार द्वारा आम जनता पर नियमों के तहत कार्रवाई करना आम बात है, लेकिन इस बार नियमों का उल्लंघन करने पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर मनपा ने कार्रवाई की तैयारी की है। पालकमंत्री बावनकुले के कार्यालय के बाहर नियमाें का उल्लंघन कर बड़ी मात्रा में फाइलें और कचरा जलाया गया है, जबकि इस तरह की गतिविधियों को मनपा का जोन कार्यालय और उपद्रव टीम अंजाम देती है।
खाली कर रहे हैं कॉटेज
पालकमंत्री को रविभवन स्थित कॉटेज नंबर 5 को अलाट किया गया है। यहां पालकमंत्री ने अपना कार्यालय बनाया है, साथ ही बैठकें भी लेते रहते हैं। ज्यादातर शिकायतें लेकर शहर के लोग कॉटेज पर पहुंचते हैं। पार्टी के अलावा अन्य अधिकारी-पदाधिकारी वहां फाइलें लेकर पहुंचते हैं, जिससे वहां बड़ी मात्रा में फाइलें जमा हो गईं थीं। पालकमंत्री इस बार टिकट नहीं मिलने से चुनाव नहीं लड़े हैं। ऐसे में वे कॉटेज नंबर 5 को खाली करना शुरू कर दिए हैं। इससे पालकमंत्री के कार्यालय से बड़ी मात्रा में फाइलें निकलीं, जिनको वहीं कॉटेज के बाहर कचरे के साथ जला दिया गया। हालांकि मामले में पालकमंत्री का कहना है कि कार्यालय में बड़ी मात्रा में फाइलें जमा हो गई थीं, जिसके बाद सिर्फ अनावश्यक फाइलों को ही जलाया गया है।
नियम क्या कहता है
नियमानुसार स्मार्ट सिटी में इस तरह कचरा जलना प्रतिबंधित है। इसके लिए कुछ नियम-कानून बनाए गए हैं। मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय ने भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ऐसे में इस तरह कचरा जलाने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। शहर में मनपा का स्वास्थ्य विभाग और उपद्रव पथक इस तरह के मामलों पर कार्रवाई करता है।
5 हजार लगता है जुर्माना
कचरा जलाने की खबर मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करती है। हम सामान्यत: 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हैं। ऐसी घटना यदि कहीं हुई है, तो आप हमें फोटो उपलब्ध करवाएं।
--वीरसेन तांबे, प्रमुख, उपद्रव पथक, मनपा
मौके पर जा कर लेंगे जायजा
कचरा जलाने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। यदि कोई भी व्यक्ति कचरा जलाता है, तो उस पर हम जुर्माना लगाते हैं। कचरा जलाने के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट निर्देश हैं। रविभवन के पास यदि कचरा जलाया गया है, तो हम मौके पर जाकर जुर्माना लगाएंगे। --सुनील कांबले, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त