50 फीसदी क्षमता के साथ उद्यान, पर्यटन स्थल व स्पा खुलेंगे

Gardens, tourist places and spas will open with 50 percent capacity
50 फीसदी क्षमता के साथ उद्यान, पर्यटन स्थल व स्पा खुलेंगे
नागपुर 50 फीसदी क्षमता के साथ उद्यान, पर्यटन स्थल व स्पा खुलेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में लागू प्रतिबंधों में रियायत दी गई है। जिलाधीश विमला  आर. ने जिले के सभी राष्ट्रीय उद्यान व सफारी नियमित समयानुसार ऑनलाइन टिकट व्यवस्था के साथ खुले रहेंगे।  कोरोना टीके की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही यहां प्रवेश मिलेगा।   100 लोग या 50 फीसदी क्षमता इनमें से जो संख्या कम होगी, उतने लोग प्रवेश कर सकेंगे। स्पा 50 फीसदी क्षमता से खुले रहेंगे। ब्यूटी सैलून व हेयर कटिंग सैलून के लिए वर्तमान नियम ही लागू रहेंगे। अंतिम संस्कार में लोगों का बंधन नहीं रहेगा। इनडोअर व आउटडोअर खेल दर्शकों के बिना जारी रहेंगे। खिलाड़ी व प्रबंधक को कोरोना की दोनों डोज जरूरी है। खेल की जगह पर  100 लोग या 50 फीसदी क्षमता इसमें जो संख्या कम होगी, उतने खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा। जिले में मनपा क्षेत्र छोड़कर यह नियम 1 फरवरी से अगले आदेश तक लागू रहेंगे। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने भी इन आदेशों शहर में जस-तस लागू किया है।

Created On :   2 Feb 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story