गैस कंपनियों ने रोकी सिलेंडरों की आपूर्ति, कीमत बढ़ने का इंतजार

Gas companies stop the supply of cylinders, waiting for the price to rise
गैस कंपनियों ने रोकी सिलेंडरों की आपूर्ति, कीमत बढ़ने का इंतजार
परेशानी गैस कंपनियों ने रोकी सिलेंडरों की आपूर्ति, कीमत बढ़ने का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महंगाई की मार के बीच आम उपभोक्ता अब गैस सिलेंडर आपूर्ति को लेकर परेशान हैं। बुकिंग के बावजूद उसे सप्ताह भर से सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। गैस एजेंसियों का कहना है कि कंपनियों द्वारा सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो रही है। दूसरी तरफ इसकी आड़ में गैस एजेंसियां भी हाथ झटक रही हैं। चर्चा है कि यूपी चुनाव यानी 7 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल सहित गैस के दामों में इजाफा हो सकता है, जिसका इंतजार तीनों कंपनियां कर रही हैं। मुनाफा के लिए स्टॉक का भंडारण एजेंसियां कर रही हैं। गोदामों में सिलेंडर होने के बावजूद नहीं दिए जा रहे हैं।
बुलाई जाए बैठक
 नागपुर शहर सहित ग्रामीण के कामठी, सावनेर, कलमेश्वर, नरखेड़ आदि स्थानों से सिलेंडर आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं। ग्राहकों द्वारा अॉनलाइन नंबर लगाने के बावजूद उन्हें सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। इसे लेकर अ.भा. ग्राहक कल्याण परिषद ने आपूर्ति विभाग के आयुक्त को शिकायत कर कहा है कि अगले 2 दिनों में गैस व तेल कंपनियों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर उनसे आश्वासन लिया जाए कि दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी न की जाए। 
गोदामों में सिलेंडर नहीं
रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल के दामों में उछाल आने की चर्चा है। इससे आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा होना तय माना जा रहा है। इससे गैस के दामों में भी वृद्धि की संभावना है। आयुक्त को सौंपी गई शिकायत में परिषद के महासचिव देवेंद्र तिवारी ने कहा कि तीनों गैस व पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा एजेंसियों को गैस की आपूर्ति रोक दी गई है, जबकि कंपनी के गोदामों में सिलेंडरों की कमी नहीं है। पिछले 10 दिन से ग्राहकों को बुकिंग के बावजूद सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। 
जमाखोरी का खेल
महासचिव तिवारी ने आरोप लगाया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कच्चे तेलों में बढ़ोतरी के नाम पर जमाखोरी का खेल चल रहा है, ताकि यूपी चुनाव होते ही दाम बढ़ाए जा सकें। इसकी शिकायत आपूर्ति िवभाग से कर कंपनियों के साथ तुरंत बैठक बुलाने का निवेदन किया गया है, ताकि आम उपभोक्ताओं को इस कृत्रिम संकट से बचाया जा सके। 

Created On :   6 March 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story