गौशालाएं बनी शोपीस सडक़ों में भटक रहा गौवंश

Gaushalas became showpieces, cows wandering in the streets
गौशालाएं बनी शोपीस सडक़ों में भटक रहा गौवंश
पन्ना गौशालाएं बनी शोपीस सडक़ों में भटक रहा गौवंश

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत आधा सैकड़ा से अधिक गौशालाओं का निर्माण हो चुका है जिनमें दो दर्जन से अधिक गौशालाएं ग्राम पंचायत एनजीओ एवं समूहों के माध्यम से संचालक हो रही हैं। नगरीय निकायों द्वारा भी गौशाला निर्माण करवा कर संचालित की जा रही हैं। इसके बाद भी शहर से लेकर गांव तक सडक़ों में आवारा गोवंश का जमावड़ा देखा जा रहा है। सडक़ों में भटक रहे आवारा गोवंश की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिले की इस महासमस्या को देख कर भी अनदेखा कर रहे है।ं जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर पशुपालन एवं डेयरी विभाग भी पशुओं की इस समस्या को अनदेखा कर रहा है जिसके चलते प्रतिदिन गोवंश बीमारी या दुर्घटना की वजह से दम तोड़ रहे हैं सडक़ों के किनारे गोवंश के कंकाल आसानी से देखे जा सकते हैं एक और गौशाला संचालन के नाम पर लाखों और करोड़ों का बजट ठिकाने लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर गोवंश सडक़ों में भटक रहा है और लगातार गौ तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।

Created On :   2 Sept 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story