अच्छी बरसात के लिए शहर के वार्डाे में हुआ गायत्री महायज्ञ

Gayatri Mahayagya held in the citys ward for good rain
अच्छी बरसात के लिए शहर के वार्डाे में हुआ गायत्री महायज्ञ
पन्ना अच्छी बरसात के लिए शहर के वार्डाे में हुआ गायत्री महायज्ञ

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना शहर में पानी की बारिश नहीं होने के चलते चारों तरफ  त्राहि-त्राहि मची हुई है। पूरे शहर के विभिन्न वार्डों में सुबह से लेकर देर रात तक शहरवासी पीने एवं निस्तार के पानी के लिए टैंकरों एवं बोरवेल से पानी भर रहे हैं। शहर में अच्छी वर्षा हो सके इसके लिए जहां श्री जुगल किशोर जी मंदिर में अखंड राम धुन हो रही है वही शहर के विभिन्न वार्डों में गायत्री परिवार के द्वारा गायत्री महायज्ञ करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है कि यहां पर अच्छी बारिश हो और इस भीषण जल संकट से निजात मिल जाए। आज 20 जुलाई को गायत्री युवा मंडल के द्वारा संकल्प अनुसार पन्ना नगर के 28 वार्डों में से क्रमश: वार्ड क्रमांक 1,2,3 में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Created On :   21 July 2022 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story