असंगठित मजदूर यहां करा सकते हैं पंजीयन

Get the unorganized laborers registered on the e-shram portal
असंगठित मजदूर यहां करा सकते हैं पंजीयन
ई श्रम पोर्टल असंगठित मजदूर यहां करा सकते हैं पंजीयन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षितता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र शासन के माध्यम से ई श्रम पोर्टल तैयार किया गया है। असंगठित मजदूरों को इसका लाभ होने से संबंधित मजदूर नजदीकी नागरी सुविधा केंद्र (सीएससी) व जिला कामगार सुविधा केंद्र गोंदिया अथवा eSHRAM Portal URL : eshram.gov.in इस संकेत स्थल पर भेंट देकर पंजीयन करें। ऐसा आहृवान अपर जिलाधिकारी राजेश खवले ने किया है। हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन समिति सभागृह में आयोजित सभा में मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे। इस समय सहायक कामगार आयुक्त उज्जवल लोया प्रमुखता से उपस्थित थे। इस समय अपर जिलाधिकारी खवले ने कहा कि असंगठित मजदूर अर्थात विविध व्यवसाय करनेवाले जैसे कि बिड़ी कामगार, मच्छीमार, सुतार कामगार, सेरीकल्चर कामगार, सब्जी व फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता जैसे विविध 300 व्यवसाय समूह के असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षितता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। उक्त पंजीयन अंतर्गत असंगठित मजदूरों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाएगा। जिससे ई श्रम कार्ड के रूप में असंगठित कामगारों को पहचान मिलेगी। सहायक कामगार आयुक्त लोया ने कहा कि ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन करने के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले कामगारों की आयु 16 से 59 वर्ष होनी चाहिए। कामगार आयकर भरनेवाला न हो। उसी प्रकार कामगार यह भविष्य निर्वाह निधि व कर्मचारी राज्य बीमा योजना का सदस्य न हो। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सक्रिय मोबाइल नंबर, स्वयं पंजीयन करने के लिए कामगारों का सक्रिय मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में 1089 नागरी सुविधा केंद्र है। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 474, ग्रामीण क्षेत्र में 446 व शहरी क्षेत्र में 169 नागरी सुविधा केंद्र कार्यरत होकर फिलहाल जिले में ई श्रम पोर्टल में 24 हजार 95 असंगठित कामगार पंजीकृत हो गए हैं। 

Created On :   13 Oct 2021 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story