आई लव यू डेथ लिखकर छात्रा ने लगा ली फांसी

Girl hanged herself by writing I love you death
आई लव यू डेथ लिखकर छात्रा ने लगा ली फांसी
दर्दनाक आई लव यू डेथ लिखकर छात्रा ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ‘आई लव यू डेथ’ लिखकर सोमवार को चंद्रमणी नगर में छात्रा ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। घटना का कारण अज्ञात है। बरामद सुसाइड नोट के आधार पर अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छात्रा का मोाबइल और नोटबुक्स भी जब्त की हैं।सोमवार को दोपहर में करीब 1.30 बजे आर्या हरिश्चंद्र मानकर (13) ने अपने स्टडी रूम में बल्ली को रस्सी बांधकर फांसी लगाई। आर्या माउंट कार्मेल स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा थी। घटना को लेकर आर्या के पिता हरिश्चंद्र मानकर ने बताया कि, सुबह ऑटो नहीं आने पर वह खुद आर्या को स्कूल में छोड़ने गए थे, लेकिन जब लेने गए, तो आर्या अकेले ही दूसरे ऑटो से घर आ गई थी। 

स्कूल से लौटने के बाद उठाया कदम : घर लौटने के बाद हरिश्चंद्र ड्यूटी पर चले गए। वह वीआरसी में सुपरवाइजर हैं। घर में पत्नी मंजूषा और पुत्र हितेश था, जबकि पुत्री कौशिका बाहर गई हुई थी। इस बीच आर्या ने यह आत्मघाती कदम उठाया। 

पुलिस मोबाइल खंगाल रही हैै

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आर्या की तीन-चार नोटबुक जब्त की हैं। िजसमें ‘आई लव यू डेथ, मुझे मौत से प्यार है, मुझे मरना अच्छा लगता है, ऐसी बातें लिखी हुई हैं। आर्या के मन में नकारात्मक सोच ने क्यों और कैसे जन्म लिया, यह परिवार के सदस्यों को भी पता नहीं है। पुलिस आर्या का मोबाइल खंगाल रही है। उसके सहपाठियों से भी पूछताछ कर रही है। सहायक निरीक्षक मोहाड़े, सुनील तिड़के आदि सदल-बल मौके पर पहुंचे थे। आकस्मिक मुत्यु का प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।

 

Created On :   5 April 2022 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story