ई-केवाईसी के लिए मोबाइल नम्बर एवं आधार की दें जानकारी

Give details of mobile number and aadhar for e-KYC
ई-केवाईसी के लिए मोबाइल नम्बर एवं आधार की दें जानकारी
पन्ना ई-केवाईसी के लिए मोबाइल नम्बर एवं आधार की दें जानकारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में 426 उचित मूल्य दुकानों के जरिए 1 लाख 84 हजार 796 पात्र परिवारों के 8 लाख 7 हजार 53 हितग्राहियों को रियायती दर पर पीओएस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न और अन्य सामग्री का ऑनलाइन वितरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था को अधिक सुदृढ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक हितग्राही के मोबाइल और आधार नम्बर की जानकारी ई-केवाईसी के लिए उचित मूल्य दुकानों की पीओएस मशीन के माध्यम से दर्ज कराई जा रही है। 31 मई की स्थिति में जिले के 66 हजार 711 पात्र परिवारों के मोबाइल नम्बर एवं 1 लाख 95 हजार 703 हितग्राहियों के आधार आधारित ई-केवाईसी मशीन के माध्यम से दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। शेष परिवारों और हितग्राहियों से भी उक्त प्रक्रिया पूर्ण कराने की अपील की गई है जिससे ई-केवाईसी दर्ज नहीं होने के कारण राशन की पात्रता निरस्त न हो।

Created On :   2 Jun 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story