निर्धारित दर पर किसानों को दें खाद-बीज - विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश

Give fertilizer and seeds to farmers at a fixed rate - the commissioner gave instructions in the meeting
निर्धारित दर पर किसानों को दें खाद-बीज - विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश
निर्धारित दर पर किसानों को दें खाद-बीज - विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क शहडोल । कमिश्नर नरेश पाल ने उपायुक्त सहकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि संभाग में किसानों को निर्धारित दर व समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग का क्षेत्रीय अमला सक्रिय होकर कार्य नहीं कर रहा है, जिससे किसानों को दिक्कत हो रही है।
 कमिश्नर कार्यालय सभागार में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने संभाग के तीनों जिलों की उचित मूल्य दुकानों एवं खाद, बीज वितरण की दुकानों में सतत रूप से जांच करने के निर्देश देते हुए उनके दूरभाष नंबर क्षेत्रों में अंकित कराने तथा खाद-बीज की दरों का अंकन कराने के लिए कहा है। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को सभी जानकारिया हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण निर्धारित दर पर ही कराएं। खाद-बीज की वसूली भी निर्धारित दर से अधिक न होने पाए, यह सुनिश्चित करें।
कहीं भी जल भराव न हो 
संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वर्षाकाल में शहरी क्षेत्रांतर्गत पानी निकासी की समुचित व्यवस्थाएं करें। कहीं भी जल भराव जैसी स्थितियां निर्मित नहीं होनी चाहिए। साथ ही जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोलिया उपलब्ध कराएं। बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिन्द शिलारकर, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय सहित तीेनों जिलो के संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   25 Aug 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story