गरीबों को पहले जमीन दे प्रशासन बाद में उन्हें हटाया जाये

Give land to the poor first and then they should be removed
गरीबों को पहले जमीन दे प्रशासन बाद में उन्हें हटाया जाये
 पन्ना गरीबों को पहले जमीन दे प्रशासन बाद में उन्हें हटाया जाये

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना-देवेंद्रनगर मार्ग के किनारे काष्ठागार डिपो के पीछे 10 वर्षों से निवासरत गरीब तबके के लोगों को बगैर किसी सूचना के 10 मार्च को नगर पालिका परिषद पन्ना एवं राजस्व के अमले के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उनके मकानों एवं झुग्गी झोपडियों को तोड़ दिए जाने के बाद गरीब तबका खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। आज वहां की निवासी समस्त महिला एवं पुरूष जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निवास पर पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने की बात की। श्रीमती पाठक से मिलने पहुंची महिलाओं को उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके हकों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रीमती पाठक ने कलेक्टर पन्ना से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक काष्ठागार डिपो के पीछे रहने वाले गरीब मजदूर तबके के लोगों को प्रशासन दूसरी जगह रहने का प्रबंध जमीन देकर नहीं करता है तब तक उनको वहाँ से ना हटाया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर इस संबंध में त्वरित कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है। श्रीमती पाठक ने यह भी कहा कि एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों को पक्के मकान दिए जाने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ  रह रहे गरीबों के आशियाना उजाडऩा कहां तक उचित है। 

Created On :   15 March 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story