कोरोना से लडऩे सेनिटाइजर दिए मगर करंट से बचने ग्लव्स नहीं

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना से लडऩे सेनिटाइजर दिए मगर करंट से बचने ग्लव्स नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । करंट का काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण न दिए जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पिछले 10 माह से कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों की माँग कर रहे हैं मगर ये उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, जेके कोष्टा का कहना है कि कोरोना से लडऩे कर्मचारियों को सेनिटाइजर और मास्क तो दे दिए गए हैं मगर करंट का काम करने के लिए जरूरी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं। इन दिनों लगातार मेंटेनेंस कराया जा रहा है और गर्मी में फॉल्ट की शिकायतें भी ज्यादा आती हैं जिससे कर्मचारियों को जूझना पड़ता है। इस स्थिति में कर्मचारियों के पास करंट से बचने हैंड ग्लव्स, पेंचकस, टेस्टर, टॉर्च, बाँस की सीढ़ी सहित अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। 
स्वास्थ्य परीक्षण की माँग उठी - तकनीकी संघ के एसके मोर्य, अजय कश्यप, शशि उपाध्याय सहित अन्य ने लॉकडाउन के दौरान भी फील्ड में लगातार ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की माँग की है। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि बिजली कंपनी का स्वयं का अस्पताल है जिसमें कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सकता है। मगर देखने में यह आ रहा है कि यहाँ नियमित रूप से चिकित्सक और स्टाफ भी उपस्थित नहीं हो रहा है।

Created On :   5 May 2020 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story