- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर...
विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर जी.के.आर.ए. के अन्तर्गत प्रवासी मजदूरों को नर्सरी प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़ । टीकमगढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ द्वारा विगत दिवस विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी मजदूरों को नर्सरी प्रबंधन तकनीकी पर तीन दिवसीय ग्राम-मांची, वि.ख.-जतारा, टीकमगढ़ में श्री एस.के. श्रीवास्तव, उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में डॉ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. एस. के. सिंह, वैज्ञानिक एवं डॉ. आर. के. प्रजापति वैज्ञानिक (नोड्ल अधिकारी) एवं श्री मनीष चन्द्र जैन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, जतारा, रतीराम कोरी, ग्रा.कृ.वि.अ., श्रीमति सरोज यादव, सरपंच, सतेन्द्र यादव, किशोर नामदेव, ग्रामीण रोजगार सहायक एवं 35 प्रवासी मजदूरों ने भाग लिया। डॉ. बी. एस. किरार ने प्रशिक्षाणर्थियों को गांव में रहकर अपना स्वयं रोजगार फल, फूल एवं सब्जियों की नर्सरी तैयार कर आय का स्त्रोत विकसित कर सकते है। नर्सरी की स्थापना हेतु उद्यानिकी विभाग से संचालित योजना का लाभ लेकर एक आदर्ष रोपणी विकसित कर सकते है। जिसमें पूरे परिवार को साल भर रोजगार दे सकते है। डॉ. एस. के. सिंह वैज्ञानिक द्वारा फल, फूल एवं सब्जियों की रोपणी तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया गया। फलदार पौधे के अन्तर्गत आम, अमरूद, नींबू, आवलॉ, अनार आदि बीज एवं ग्राफ्टिंग तकनीक से उच्चगुणवत्ता के पौधे कर सकते है साथ ही मौसमी सब्जियों मिर्च, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, प्याज एवं मौसमी पुष्पों की रोपणी तैयार करने की तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी गयी रोपणी से आर्थिकी विश्लेषण के बारे में भी लागत आय एवं बचत के बारे में भी विस्तार से बताया गया। डॉ. आर. के. प्रजापति द्वारा रोपणी में फलदार पौधों, फूल वाले एवं सब्जियों के पौधों में लगने वाले प्रमुख कीडें एवं बीमारियों की पहचान एवं उनके उचित प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया। मनीष चन्द्र जैन, व.कृ.वि.अ. द्वारा प्रधानमंत्री खरीफ फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूर प्रशिक्षाणर्थियों को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी से बुलाई गई गृह वाटिका के लिये सभी सब्जियों की किट वितरण की गयी। जिससे शीघ्र घरों की बागियॉ में ताजी एवं स्वच्छ सब्जियॉ पैदा कर भरपूर मात्रा में उपयोग कर सके। प्रशिक्षण उद्यान विभाग से धर्मेन्द्र मौर्य द्वारा नर्सरी स्थापना प्रबंधन एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी और पशुपालन विभाग से डॉ. आर. के. पटेल द्वारा बकरी, मुर्गी एवं डेयरी पालन के बारे में महत्वपर्ण तकनीकी जानकारी प्रदाय की गयी साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के आर. के. त्रिपाठी, ए. एन. डब्ल्यू द्वारा वैज्ञानिक, अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी जिसमें सभी का तापमान सामान्य पाया गया।
Created On :   17 July 2020 4:44 PM IST