काँच की बोतल तोड़कर गले में घोंपी - आरोपी गिरफ्तार , मामूली था विवाद

Glass bottle broken and stabbed - accused arrested, dispute was minor
काँच की बोतल तोड़कर गले में घोंपी - आरोपी गिरफ्तार , मामूली था विवाद
काँच की बोतल तोड़कर गले में घोंपी - आरोपी गिरफ्तार , मामूली था विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना क्षेत्र ग्राम समनापुर निवासी एक युवक को बीती रात मामूली विवाद पर उसके ही गाँव में रहने वाले एक बदमाश ने विवाद करते हुए बीयर की बोटल तोड़कर उसके गले में घोंप दी। गले में गंभीर घाव होने से घायल वहीं बेहोशी की हालत में गिर पड़ा। उसको घायलवास्था में देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए कुंडम अस्पताल भेजा। वहाँ से उसे मेडिकल रिफर किया गया। उधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
सूत्रों के अनुसार बेड़ीलाल उलाड़ी उम्र 27 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती करता है। रात में अपनी दीदी लक्ष्मी बाई के घर से वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में चाचा कुंजीलाल उलाड़ी घायल अवस्था में रोड पर पड़े हुए थे। उनके गले में गंभीर चोट का निशान था व खून बह रहा था। उसने   अपने चाचा से घटना के बारे मे पूछा तो चाचा ने बताया कि गाँव के छब्बा उर्फ पोहप सिंह ने काँच की बोटल से जान से मारने की नीयत से गले में हमला कर चोट पहुँचा दी है। सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस से घायल को कुंडम शासकीय अस्पताल ले जाया गया, वहाँ से उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया। रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी छब्बा उर्फ पोहप सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम समनापुर को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की गयी। आरोपी ने बताया कि वह घर जा रहा था, रास्ते में कुंजीलाल मिला जो उसका रास्ता रोक कर पूछने लगा कि कहाँ जा रहा है। इसी बात को लेकर वह वाद-विवाद करते हुए झूमाझपटी करने लगा तो उसने पास ही पड़ी बियर की बॉटल उठाकर मार दी।
 

Created On :   27 April 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story