- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेन में सफर कर यात्रियों से...
ट्रेन में सफर कर यात्रियों से रू-ब-रू हुए जीएम, फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का मिला सुझाव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के जीएम ने रविवार को कटनी से जबलपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान इस रेल खंड पर स्थित समपार फाटक, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा से जुड़े यंत्रों, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा एवं बेहतर रखरखाव के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।इस दौरान महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 09210 पुरी-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन में कटनी से जबलपुर तक रेल यात्रा भी की गई। इस यात्रा के दौरान उन्होंने पाँच वातानुकूलित शयनयान कोच व शयनयान कोच का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से सीधी बातचीत की। इस दौरान यात्रियों ने अपने सुझाव में जीएम से पुरी-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने कहा। अधिकारी चर्चा करें तो सुधार भी होगा6इस दौरान जीएम श्री सिंह ने वातानुकूलित कोच में यात्रा कर रहे एस नायक, वी साहू एवं भीमसेन से बातचीत की। इन यात्रियों ने इस चर्चा को काफी सराहा और जीएम से कहा कि अगर इस तरह कोई भी अधिकारी यात्रियों से आकर उनके हाल-चाल पूछता रहेगा तो यात्रियों को कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके बाद जीएम ने ट्रेन में कोच के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और ट्रेन में लगे अग्निशामक यंत्रों की जाँच भी की गई। उन्होंने यात्रियों से रेलवे की उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। खासकर शयनयान श्रेणी में जीएम को अपने बीच पाकर रेल यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस कोच में यात्रा कर रहे श्रवण कुमार व राजीव ठाकुर ने जीएम से काफी देर तक चर्चा कर अनेक सुझाव दिए। इस अवसर पर जबलपुर मण्डल के अनेक अधिकारी और कर्मचारी महाप्रबंधक के साथ मौजूद रहे।
Created On :   30 Aug 2021 3:49 PM IST