Go CORONA Go - हर रोज शाम 5 बजे बजाते हैं ताली, कोरोना वारियर्स का बढ़ा रहे मनोबल

Go CORONA Go - These children Clapping everyday for Corona Warriors
Go CORONA Go - हर रोज शाम 5 बजे बजाते हैं ताली, कोरोना वारियर्स का बढ़ा रहे मनोबल
Go CORONA Go - हर रोज शाम 5 बजे बजाते हैं ताली, कोरोना वारियर्स का बढ़ा रहे मनोबल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का उपराजधानी के बच्चों पर ऐसे असर हुआ कि वे हर रोज घर की छत पर कोरोना वायरस से निपटने के काम में लगे योद्धाओं की सराहना करने के लिए ताली बजाते हैं। आपको बतादें कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। जो तीन माई तक चलेगा। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य और पुलिस सेवा से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए एकजुट होने की अपील की थी।मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम बजे 5 कोरोना वॉरियर्स के अभिवादन के थाली, ताली बजाने की बात की थी।

Created On :   22 April 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story