- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गैस रिफिलिंग के लिए बना लिया था...
गैस रिफिलिंग के लिए बना लिया था गोदाम -पुलिस ने सेंटर पर छापा मारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । घरेलू गैस का इस्तेमाल तिपहिया व चौपहिया वाहनों के ईंधन के रूप में किए जाने की सूचना पर हनुमानताल पुलिस ने गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस चौंक गई जब दुकान के अंदर 22 गैस सिलेण्डर रखे हुए मिले, इनमें 19 सिलेण्डर भरे हुए थे और 3 सिलेण्डर खाली हो चुके थे। रहवासी क्षेत्र में लोगों की जान जोखिम में डालकर कृत्य करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। हनुमानताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी कैम्प स्थित एक दुकान में गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा है और दुकान में बड़ी संख्या में गैस सिलेण्डर जमा करके रखे गए हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापा मारकर गैस रिफिलिंग करने वाले राजा खटीक व शरद खटीक को पकड़ा और दुकान की तलाशी लेते हुए 22 घरेलू गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रॉनिक काँटा, मोटर पाइप व रिफिलिंग की रकम साढ़े 4 सौ रुपए जब्त कर मामला दर्ज किया है।
Created On :   3 March 2021 2:45 PM IST