2 करोड़ का सोना-चांदी जब्त, आरोपी चेन्नई में चोरी कर भाग रहे थे बिहार, वॉट्सएप पर आए वीडियो से हुई पहचान

Gold and silver worth 2 crores seized, the accused were fleeing in Chennai by stealing Bihar
2 करोड़ का सोना-चांदी जब्त, आरोपी चेन्नई में चोरी कर भाग रहे थे बिहार, वॉट्सएप पर आए वीडियो से हुई पहचान
सोना ही सोना 2 करोड़ का सोना-चांदी जब्त, आरोपी चेन्नई में चोरी कर भाग रहे थे बिहार, वॉट्सएप पर आए वीडियो से हुई पहचान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चेन्नई में एक सोने की दुकान में सेंधमारी कर लगभग 4 किलो सोना-चांदी लूटकर भाग रहे 4 आरोपियों को आरपीएफ टीम ने नागपुर विभाग अंतर्गत पकड़ लिया। उनके पास से नकद, सोना व चांदी समेत कुल 2 करोड़ 10 लाख 67 हजार का माल बरामद किया गया। सभी को तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया गया है। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में हुई। जानकारी के अनुसार, आरोपी  महताब आलम अयूब खान (37),  बदरुल जहांगीर खान  (20), मोहम्मद सुभान अब्दुल वाहिब (30), दिलकस  मो. आरिफ (20) सभी बिहार निवासी ने मौके का फायदा उठाकर चेन्नई के त्रिपुर में एक सोने की दुकान में सेंध लगाई और 2 करोड़ से ज्यादा के सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए। वे त्रिपुर से चेन्नई व चेन्नई से ट्रेन नंबर 12578 बागमती एक्सप्रेस से दानापुर भाग रहे थे। इसी बीच, तमिलनाडु पुलिस ने आरपीएफ को चोरी के फुटेज भेजते हुए ट्रेनों में आरोपियों की पड़ताल की मांग की। नागपुर विभाग की आरपीएफ टीम ने शनिवार को चेन्नई से आने वाली गाड़ियों की जांच-पड़ताल शुरू की। 

अलग-अलग कोच में थे सवार, पुलिस ने दबोचा

ट्रेन नंबर 12578 बागमती एक्सप्रेस बल्लारशाह के प्लेटफार्म नंबर 05 पर सुबह  09 .47 बजे पहुंची। टीम ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिखाई दे रहे 04 संदिग्धों की तलाश की। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध एस-7 कोच से और दूसरा एस-9 कोच से पकड़ा गया। यह देख तीसरा, जो किसी और कोच में था, ट्रेन से उतरकर भागने लगा। जवानों ने उसे भी दबोच लिया। चौथा संदिग्ध एसी-3 में बर्थ पर लेटा हुआ मिला। सभी अपनी पहचान व  कपड़े बदले हुए थे तथा अपना सामान अलग-अलग सीटों के नीचे अलग-अलग कोचों में छिपा कर रखा  था, जिसे ढूंढा गया। चारों के पास से 5 बैग व दो नीले पीले रंग की गोनी बरामद हुई। 

दो पंचों के सामने बैग खोले गए, खुला चोरी का राज

सामानों के साथ उन्हें थाने लाया गया। इसके बाद दो पंचों एवं एक सुनार को थाने पर बुलाकर उनके सामने पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ शुरू हुई। अंतत: उन्होंने चोरी का खुलासा किया। तीन काले रंग के बैग में पहनने के नए व पुराने कपड़े थे।  एक नीले रंग के छोटे बैग, हरे रंग के बड़े बैग व नीले-पीले रंग की गोनियों में सोना-चांदी व रुपए भरे हुए पाए गए। उक्त दोनों बैग व गोनियों में भरे सामान को खाली कर वजन किया गया। इसमें 3306.710 ग्राम सोना,   कीमत 17657831.40 रुपए , 27.972 किलो ग्राम चांदी, अंदाजन कीमत 1958040 रुपए तथा 14,52,100  नकद पाए गए। इस प्रकार कुल 2 करोड़ 10 लाख 67 हजार से ज्यादा का माल बरामद कर तमिलनाडु पुलिस को सौंपा गया। 

 

Created On :   6 March 2022 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story