श्री प्राणनाथ मंदिर में स्वर्ण कलश कार्यक्रम ०३ जून से

Golden Kalash program in Shri Prannath Temple from 03rd June
श्री प्राणनाथ मंदिर में स्वर्ण कलश कार्यक्रम ०३ जून से
पन्ना श्री प्राणनाथ मंदिर में स्वर्ण कलश कार्यक्रम ०३ जून से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्री प्राणनाथ जी मंदिर पन्ना में स्वर्ण सिंहासन वा स्वर्ण कलश का कार्यक्रम 3 जून से 5 जून तक आयोजित किया गया है। जिसमें रास मंडल से श्रीजी की सवारी श्री बंगला जी मंदिर में स्वर्ण सिंहासन में प्रतिष्ठित की जाएगी। इसी क्रम में मंदिर के ऊपर कलश व पंजे को स्वर्ण मंडित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही पांच अखंड पाठ भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के संबंध में प्रणामी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नीलम राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विशाल संत समागम भी होगा। जिसमें जामनगर गुजरात से श्री कृष्णमणि महाराज, सूरत से आचार्य सूर्यनारायण महराज, मंगल धाम कालिंपोंग पश्चिम बंगाल से मोहन प्रियाचार्य महराज, चंडीगढ़ निजधाम से श्यामानंद महराज, करनाल से जगतराज महाराज, गुजरात भरोड़ा, नेपाल से टहल किशोर महराज, दिल्ली से महंत परीम सखी पन्ना धाम पहुंच रही हैं। इस  तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रवचन, कथा सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 

Created On :   3 Jun 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story