यहां अब है दमदार बारिश का है इंतजार, 50 फीसदी खाली हैं जलाशय

Gondia district is eagerly waiting for the good rain to fill reservoirs
यहां अब है दमदार बारिश का है इंतजार, 50 फीसदी खाली हैं जलाशय
यहां अब है दमदार बारिश का है इंतजार, 50 फीसदी खाली हैं जलाशय

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पिछले सप्ताह भर से बारिश बंद होने से जिले के जलाशय खाली हैं। यहां के जलाशयों में 50 फीसदी ही जल संचय हो पाया है। सावन-भादो में इन जलाशयों के भरने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि धान उत्पादक जिला होने के कारण किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर से अनेक लघु, मध्यम एवं बड़े सिंचाई प्रकल्पों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में बड़ी संख्या में पुराने मालगुजारी तालाब भी हैं, जिन्हें मामा तालाब के नाम से जाना जाता है। इसलिए गोंदिया जिले को तालाबों के जिले के रूप में भी जाना जाता है।

गत वर्ष अच्छी बारिश न होने के कारण जिले में सूखे जैसी स्थिति का किसानों को सामना करना पड़ा था। इस वर्ष बारिश अच्छी होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया था। अब तक बारिश संतोषजनक हुई है। लेकिन पिछले एक पखवाड़े से जिले में बारिश न होने के कारण किसानों को मोटर पंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रमुख जलस्त्रोतों में 50 फीसदी भी जल संग्रहण नहीं हो पाया है। अधिकांश स्थानों पर रोपाई का कार्य पूरा हो चुका है। नहरों से सिंचाई के लिए पानी भी छोड़ा जा रहा है। अब किसानों को फिर से झमाझम बारिश का इंतजार है। 

बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को सुबह 8.30  बजे जिले के इटियाडोह जलाशय में 47.25  प्रतिशत, सिरपुरबांध में 27.01  प्रतिशत, पुजारीटोला में 75.77 प्रतिशत, कालीसराड़ में 70.69  प्रतिशत एवं संजय सरोवर में 48.11  प्रतिशत जल संग्रहण दर्ज किया है। इसके अलावा गोंदिया सिंचाई विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 30 जुलाई तक मध्यम प्रकल्पों में से बोदलकसा में 69.7 , चोरखमारा में 17.35 , चुलबंद में 40.59 , खैरबंदा में 43.76 , मानागढ़ में 77.83 , रेंगेपार में 63.39 , संग्रामपुर में 80.70, कटंगी में 87.96 एवं कलपाथरी में 50.75 प्रतिशत जल संग्रहण दर्ज किया गया है।

लघु प्रकल्पों में अपेक्षा से कम जल संग्रहण होने की बात सामने आई है। देवरी तहसील के आक्टीटोला लघु सिंचाई प्रकल्प में 65.61, तिरोड़ा तहसील के भदभद्या में 32.46, सड़क-अर्जुनी तहसील के डोंगरगांव में 31.62, गोरेगांव के गुमडोह में 59.34 प्रतिशत, गोंदिया के हरि प्रकल्प में 39.36 प्रतिशत, गोरेगांव के कालीमाटी में 31.69, सड़क-अर्जुनी तहसील के मोगरा में 55.46, अर्जुनी-मोरगांव के नवेगांवबांध में 28.47, सालेकसा के पिपरिया में  48.06, गोंदिया के पांगडी में 50.14, देवरी के रेहाडी में 41.88, अर्जुनी-मोरगांव के रोजोली में 81.72, तिरोड़ा के रिसाला में 9.36, गोरेगांव के सोनेगांव में 89.65 , देवरी के सालेगांव में 21.45  , शेडेपार में  27.75 शेरपार में 15.31 एवं वडेगांव में 77.94 , अर्जुनी-मोरगांव के जुनेवानी में  58.64  एवं सड़क अर्जुनी के उमरझरी में 60.87 , देवरी के ओवारा में  15.02  तथा सालेकसा के बेवारटोला प्रकल्प में  66.39  प्रतिशत जल संग्रहण दर्ज किया गया है। 

Created On :   3 Aug 2018 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story