1 जून से हर दिन चलेगी गोंडवाना स्पेशल -यात्रियों के लिए दिल्ली दूर नहीं,

Gondwana special will run every day from June 1 - Delhi is not far for passengers,
 1 जून से हर दिन चलेगी गोंडवाना स्पेशल -यात्रियों के लिए दिल्ली दूर नहीं,
 1 जून से हर दिन चलेगी गोंडवाना स्पेशल -यात्रियों के लिए दिल्ली दूर नहीं,

जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस भी डेली चलेगी रेल मंत्रालय का आया आदेश, पैसेंजर्स ने ली राहत की साँस
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
लॉकडाउन के बीच रेल मंंत्रालय ने 1 जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है, जिसमें जबलपुर के यात्रियों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि अब यात्रियों के लिए दिल्ली दूर नहीं रहेगी क्योंकि 1 जून से जबलपुर से दिल्ली तक गोंडवाना स्पेशल ट्रेन रोज चलने जा रही है, जो दोपहर 3 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस के समय पर ही रवाना होगी। इसके अलावा जबलपुर से हबीबगंज के बीच भी जनशताब्दी एक्सप्रेस भी 1 जून से रोज  चलेगी। एक तरफ से दिल्ली से जबलपुर के लिए गोंडवाना स्पेशल चलेगी तो जबलपुर से हजरत निजामुद््दीन स्टेशन के लिए दूसरी ट्रेन रवाना होगी। इसी प्रकार जबलपुर-हबीबगंज और हबीबगंज-जबलपुर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। 
20 श्रमिक ट्रेनें गुजरीं
 देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली 20 श्रमिक ट्रेनें पहुँचीं। जिसमें रेनीकूट, मुंबई, पनवेल, कोल्हापुर से यात्री आए। शाम को सूरत-जौनपुर, सूरत-छपरा, गोवा-गोरखपुर और बैंगलोर-रीवा श्रमिक एक्सप्रेस आईं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक मुख्य रेलवे स्टेशन पर उतरे। 
आज से शुरू होगी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 
 आज सुबह 10 बजे से एसी और नॉन-एसी कोच के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी, जिसमें आरएसी और वेटिंग लिस्ट टिकट भी शामिल होंगे। तत्काल और प्रीमियम बुकिंग होगी। यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुँचना होगा। मास्क पहनना और आरोग्य सेतु एप मोबाइल पर लोड करना अनिवार्य होगा। सिक्किम के सीएम बोले, आपके अधिकारी काबिले तारीफ
 

Created On :   21 May 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story